(धनेश गौतम) कांग्रेस में जो राजनीतिक डंडा चला है उसे मरती बक्त घी देने की बात कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू अब राहुल के इशारे पर सब कुछ करने को तैयार है और राहुल को फीडबैक हिमाचल के राजा यानिकि वीरभद्र सिंह दे रहे हैं।
मनाली विस् क्षेत्र से जिस धाकड़ नेता धर्मवीर धामी को वीरभद्र सिंह के कहने पर 5 वर्षो में सुक्खू ने पार्टी में घर वापसी नहीं दी उसी धर्मवीर धामी को चुनाबी समर में एक झटके में सुक्खू ने मंडी और कुल्लू का प्रभारी बनाया है। दरअसल धामी ने जब अपने पुराने अंदाज में फिर से मनाली विस् क्षेत्र से चुनाब लड़ने का एलान किया और कांग्रेस को खरी खोटी सुनाई तो कांग्रेस ने धामी के अंदाज को पहली बार भांपा और कांग्रेस को पता है कि धामी जो बोलता है वोह करता है और जो नहीं बोलता है वह डेफिनेटली करता है ।
इसलिए कांग्रेस को इस बक्त एक एक सीट कीमती है और सुक्खू पर दबाव पड़ा कि अपनी गलती को सुधारें और धामी को अच्छी पोजिशन दें। पूरी राजनीति चली और धामी को कुल्लू मंडी का प्रभारी बनाकर कांग्रेस में सम्मान दिया। अब धामी कल अपना नामांकन वापस करेंगे और मनाली से कांग्रेस प्रत्याशी हरिचंद शर्मा का रास्ता साफ करेंगे। अब चर्चा यह है कि यदि यह सब पहले ही कांग्रेस ने किया होता तो इतनी नोवत ही न आती। पिछले चुनाव में भी कांग्रेस का विधायक होता और आगे भी कांग्रेस का वोट बैंक न बिगड़ता।