प्रदेश के धर्मशाला में चुनावी कवरेज के दौरान टीवी 18 के पत्रकार पर धर्मशाला में जानलेवा हमले की नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिऐशन ने कड़े शब्दों में निंदा की है। ऐसोसिऐशन के राज्य प्रधान धनेश गौतम ने कहा है कि पत्रकार पर यह जानलेवा हमला हैवानियत है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर जिला प्रशासन, पुलिस व चुनाव आयोग को कड़ा संज्ञान लेना चाहिए और संबंधित दल पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ समय से देखने में आ रहा है कि पत्रकारों पर लगातार राजनीतिक दलों द्वारा हमले व प्रशासन द्वारा पत्रकारों की आवाज को दबाने के हथकंडे बढ़ रहे है।
इससे लोकतंत्र के चौथे संतभ को लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुछ राजनीतिक दल व प्रशासन में यह प्रवृति बढ़ती जा रही है कि मीडिया सिर्फ उनके ही पक्ष में लिखे और मीडिया सच्चाई को प्रकाशित न करे। उन्होंने कहा कि इस तरह की सोच से लोकतांत्रिक व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो रहा है। इसलिए मीडिया जगत को भी चुस्त-दरूस्त रहने की आवश्यकता है और अपनी कलम को तेज करने व खोजी पत्रकारिता पर बल देने की आवश्यकता है।
उन्होंने हैरानी जताई है कि प्रशासन व पुलिस आज तक पत्रकारों पर हुए हमलों पर गंभीर नहीं है बल्कि मामलों को दबाने की कोशिश होती है। उन्होंने कहा कि इस शांत प्रदेश में इस तरह की बारदातें चिंता जनक है। यदि इस बारदातों को बल मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में पत्रकारिता करनी दुभर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिऐशन के राज्य सेमिनार में इन मामलों को सरकार के समक्ष गंभीरता से उठाया जाएगा और नीति बनाने की सरकार से मांग की जाएगी।
गोरतलब है कि NEWS 18 की टीम पर हुआ हमला भाजपा की दिखी गुंडागर्दी कैमरा और लाइट को पहुंचा नुकसान हमला करने वाले भाजपा के लोग कवरेज करते समय किया हमलाकैमरामेन राहुल चावला पर किया जानलेवा हमलाहमले में कैमरामेन राहुल की पीठ और बाजू को तोड़ा करीब आधे घंटे तक बनाया बंधककवरेज करते समय कैमरा और लाइट को तोड़ा