(जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में 2 युवको आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया इस दौरान चोरी करते हुए लोगों ने इन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । इनके पास से चोरी के 7 मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिये है । गौर हो की पांवटा साहिब में नशा केवल यूवाओं बर्बाद ही नहीं कर रहा बल्कि उन्हें अपराध की और भी धकेल रहा है । ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें पांवटा के सूर्या काॅलोनी में एक घर से 2 यूवक रात को चोरी करते हुए पकड़े गये है । इनमें मोहम्मद साकिब पुत्र साबिर और अश्ववनी पुत्र सुरेश कश्यप जो की बद्रीनगर तारुवाला रोड पर कश्यप ढाबा चलाते है को लोगों ने चोरी के आरोपों में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । इनके पास से 7 मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं । इसके अलावा पुलिस सुत्रों के अनुसार इन आरोपियों पर चेन स्नैचिंग और अन्य चोरियों के मामले भी सामने आ सकते है ।
नशे के आदी युवा अपराध की और धकेले जा रहे हैं । सूत्रों के मुताबिक यह दोनों यूवा अच्छे परिवारों से है लेकिन नशे ने इनको चोरी जैसा अपराध करने पर मजबूर कर दिया । नशे न मिलने पर चोरी ही नही कोई अपराध करने की क्षमता ऐसे यूवाओं में आ जाती है । इस लिए नशे की गिरफ्त में फंसे यूवक जितने अपराधी है उतने ही कसूरवार इनको नशा बेचने वाले भी है । इस बारे मे सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बताया की सुर्या कालोनी में चोरियें करते यूवाओं को पकड़ा गया है व न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।