पांवटा साहिब धार्मिक ग्रंथ जलाने का मामला प्रशासन-मुस्लिम समुदाय में बैठक

रविवार रात्रि को मेलियो में हुए काण्ड के सिलसिले में प्रशासन ने मैराथन बैठक करना आरम्भ कर दिया है इसी सिलसिले में कमिश्नर आरएन बत्ता जिलाधीश सिरमौर बीसी बढालिया एसडीएम पांवटा एचएस राणा डीएसपी पांवटा ए एसपी सिरमौर सहित समूचे प्रशासन ने स्थानीय मुस्लिम समुदाय के मौज्जिज लोगेा के साथ बैठक की । बैठक में सदभावना कमेटी का गठन करने की बात कही गयी जिसमें पुलिस की जो भी प्रोग्रेस रिपोर्ट होगी वह सदभावना कमेटी के समक्ष रखी जायेगी और जो भी असामाजिक तत्व इस घृणित कार्य को अंजाम दे रहे है उनपर कानूनी शिकंजा कसा जायेगा।

बताते चले कि सोमवार को आक्रेाशित भीड ने नेशनल हाई वे जाम कर दिया था और भीड की उग्रता को देखते हुए एसपी सिरमौर ने दो दिन का समय मांगा था इसी बीच पुलिस ने अपने स्तर से तकरीबन 30 से 40 लोगों से इस बाबत पूछताछ की किन्तु दो दिन पर असमाजिक तत्व कानून के शिकंजे में नही आसके। इसी दरम्यान डीसी सिरमौर भी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मौका — ए— वारदात पर पहूुचे और लोगो को आश्वासन दिया।
इस बारे में मीडिया द्धारा पूछे जाने पर कमिश्नर आर एन बत्ता ने कहा कि सरकार भी इस मामले को लेकर काफी सीरियस है उन्होने कहा कि इस प्रकार की साम्प्रदायिक ताकतो को नही पनपने देना है हमारा प्रदेश बहुत ही शान्तिप्रिय प्रदेश है पुलिस व प्रशासन इस मामले को काफी सीरियस ले रहा है और शीघ्र ही इस मामले का पटाक्षेप कर दिया जायेगा।

You may also likePosts

डीआईजी आसिफ जलाल ने कहा कि पुलिस ने सुरक्षा के लिए सभी मंदिर, मस्जिद व गुरूद्वारों की सुरक्षा बढ़ा दी है। इस मामले में भी पूरी अहतियात के साथ पुलिस काम कर रही है। जल्दी ही बेहतर नतीजे सामने होंगे

इस बैठक में डीसी सिरमौर बीडी बडालिया, एएसपी भागवत ठाकुर, एसडीएम एचएस राणा, डीएसपी प्रमोद चौहान आदि लोग मौजूद रहे। इसके अलावा मुस्लिम समाज से दर्जनों लोग मौजूद रहे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!