हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को हुए मतदान के नतीजे सोमवार को आएंगे। चुनाव आयोग ने मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना के सभी 48 केंद्रों पर कर्मचारियों और सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित कर ली गई है।
वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शिमला में रहकर मतगणना की पल-पल की जानकारी लेंगे। भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल अवाहदेवी में अपनी कुल देवी के मंदिर में माथा टेकने के बाद हमीरपुर के सर्किट हाउस में रहकर नतीजों की जानकारी लेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि सभी मतगणना स्थलों पर रिहर्सल कर ली गई है।