विंटर क्वीन बनकर युक्ति पांडे ने बढ़ाया कलम के सिपाहियों का मान

पेशे से पत्रकार युक्ति पांडे ने विंटर क्वीन का ताज हासिल करके कलम के सिपाहियों को मान बढ़ाया है। खासकर महिला पत्रकारों के लिए यह खुशी की बात है। यह बात नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिऐशन के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम ने कही। उन्होंने कहा कि नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिऐशन महिला पत्रकारों का सम्मान करती है यही कारण है कि हिमाचल प्रदेश में ऐसोसिएशन ने महिला पत्रकारों को संगठित करने के लिए अलग से भी विंग बनाया है।

उन्होंने कहा कि नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसिोसिएशन महिला पत्रकार के उत्थान के लिए कृत संकल्प है। एक समय था कि हिमाचल प्रदेश में इक्का-दुक्का महिला पत्रकार ही इस क्षेत्र में नजर आती थी। लेकिन आज हर क्षेत्र की भांति इस क्षेत्र में भी विभिन्न परिस्थितियों के वाबजूद महिला पत्रकार कार्य कर रही हैं और स्टीक व निर्भिक पत्रकारिता की परिचायिक बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि युक्ति पांडे भी एक निर्भिक पत्रकार है और आज युक्ति ने यह सिद्ध कर दिया है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में जहां महिलाएं नाम कमा रही हैं वहीं, सौंदर्य व प्रतिभा में भी आगे हैं। गौर रहे कि राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल प्रतियोगिता में पेशे से पत्रकार युक्ति पांडे के सर विंटर क्वीन का ताज सजा है।

You may also likePosts

युक्ति ने 60 प्रतिभावान सुंदरियों को पछाड़ते हुए यह प्रतियोगिता जीती है। युक्ति के विंटर क्वीन बनने से पत्रकार समाज में भी खुशी की लहर है। उधर, नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन की महिला अध्यक्ष उपासना शर्मा ने भी युक्ति की इस कामयाबी पर बधाई दी हैं। सनद रहे कि युक्ति पांडे पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं और कड़ी मेहनत के बाद वह  विंटर क्वीन बनी है। विंटर क्वीन के ताज के अलावा युक्ति ने एक लाख का नगद इनाम भी जीता है। युक्ति का मुकाबला 60 सुंदरियों से हुआ और बाद में 30 सुंदरियां रैंप पर रही। इसके बाद युक्ति ने टॉप टेन में भी जगह बनाई और फिर अंतिम दौर में विंटर क्वीन का भी खिताब जीता। युक्ति पांडे ने शरद सुंदरी 2018 का खिताब जीतकर पत्रकार समाज को भी गोरवाविंत किया है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!