बिना इंटरव्यू ,बिना नोटिस बोर्ड, बिना SMC अध्यक्ष के बिना ही कर दी भर्ती एक जे बी टी अध्यापक पर लगे आरोप दो उमीदवार थे एक को कागज बनाने को कहा कि इंटरव्यू की तारीख निकाली जाएगी नोटिस बोर्ड लगाया जायेगा परतु दूसरी की भर्ती कर दी | शिलाई विधानसभा के शावगा पंचायत के शमाह गाँव मे बिना इंटरव्यू ही खिचड़ी बनाने वाली कि भर्ती की गई है ये भर्ती 6 तारीख को की गई है और जेबीटी अध्यापक द्वारा की गई है इस भर्ती में न इंटरव्यू हुवा न नोटिस बोर्ड लगाया गया सीधी तैनाती कर दी है जबकि SMC के अध्यक्ष को बताना मुमकिन नही समझा ये भर्ती बहुत पहले होनी थी जो किसी कारण वश रद हो गई थी और बीच मे आचार सहिंता भी लगी थी और अब ये भर्ती किसी को बताए बिना 6 तारीख को कर दी और मजे की बात तो ये है की जिसकी शमाह स्कूल में भर्ती हुई है उसको इनकम के 2 प्रमाण पत्र दिए गए है एक प्रमाण पत्र जो बना है 7/10/17 को 45000 इनकम दर्शाई गई है
और जो दूसरा इनकम का प्रमाण पत्र बना है 16/10/17 को उसमे 36000 दर्शाई गई है जबकि भर्ती में इनकम 35000 होनी चाहिए महिला संगीता देवी ने शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से अनुरोध किया है कि ऐसी भर्ती पर रोक लगाएं और जो ऐसी भर्ती कर रहा है उस पर करवाई की जाए उसे सस्पेंड किया जाये और उनको लगाया जाये जो जायज है गरीब है अन्यथा लोगो को मजबूरन डीसी से मिलकर करवाई की मांग करनी पड़ेगी जो वहां पर असल मे खिचड़ी बनाने वाली लगनी थी उसकी इनकम 35000 से कम होनी चाहिए थी पर पता नही ये लोग कानून को भी किनारे रख रहे है असल मे जो उमीदवार संगीता देवी थी उसका पति भी गुंगा है और इनकम भी 35000 से कम है गुजारा बड़ी मुश्किल से चलाती है |
महिला संगीता देवी का आरोप है कि यहां तो बिना इंटरव्यू की भर्ती की गई है इस फर्जी भर्ती में कोन कोन सलिप्त है क्या इसमे बीजेपी नेता भी शामिल है या जेबीटी अध्यापक ने ही अपनी मर्जी से भर्ती की है इस फर्जी भर्ती की शिकायत कफोटा ब्लॉक शिक्षा विभाग को और तहसीलदार को की गई है जिन्होंने उचित कारवाई का आश्वाशन दिया है पर देखते है कि ये फर्जी भर्ती आगे क्या मोड़ लेती है या प्रशासन मुक़दर्शन बना रहता है ये करवाई भी करता है परतु जो असल मे लगनी थी उसने कहा की अगर मुझे इंसाफ नही मिला तो इसके लिए में डिप्टी डारेक्टर ,व सिरमौर डीसी को इस फर्जी भर्ती से अवगत कराऊंगी ताकि मुझे इंसाफ मिले और ऐसे अध्यापक पर कारवाई हो सके |