उपमण्डल पांवटा साहिब के कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस मण्डल की बैठक हुई। बैठक मण्डल के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कांग्रेस मण्डल की बैठक में विशेष रूप से पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग उपस्थित रहे। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पांवटा कांग्रेस मंडल की पहली बैठक हंगामेदार रही। बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर हार की जिम्मेवारी के आरोप जड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पांवटा कांग्रेस में एक बार फिर से अंदर की फुट जगजाहिर हुई है। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हार के बारे में मंथन किया।
इस दौरान नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर कीचड उछाला और हार के लिए एक दूसरे को दोषी ठहराते रहे। बैठक का दौर लंबा चला रहा और कई बार कार्यकर्त्ता एक दूसरे से भिड़ने को तैयार हो गए, जिन्हे समझा बुझा कर कई बार शांत किया गया। यहाँ तक की मंडल अध्यक्ष को शान्ति बनाए रखने के लिए कई बार कार्यकर्ताओं से अपील करनी पड़ी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने स्पष्ट किया की जिन कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान दगाबाजी की है उनकी एक विस्तृत रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को भेजी जा रही है और कार्रवाई की मांग की जाएगी। बैठक में पूर्व विधायक किरनेश जंग भी शामिल हुए जिन्होंने हार की जिम्मेवारी लेते हुए आगामी लोक सभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की अपील की व आपसी मतभेद मिटा कर एकजुटता का पाठ पढ़ाया। इस मौके शमशेर अली, जाकिर अली, विरंजना, घासीराम, निशिकांत मेहता, अनिदर सिंह नोटी , दाता राम, शेर सिंह नेगी ,विनोद कुमार, तेजपाल सिंह आदि मौजूद थे।