(जसवीर सिंह हंस ) जी लेबोरेट्रीज लिमिटेड गोंद पुर मे काम कर रहे मजदूरो का आरोप है कि 48 दिनों से निकाले मजदूरों की अभी तक किसी भी प्रकार से कोई सुनवाई नही हो रही है कम्पनी प्रबन्धक अन्दर कर रहे कामगारों से भी जबरदस्ती धोखाधङी मे त्यागपत्र करवा कर और उनको ठेकेदारों के पास काम करने के लिए कहा जा रहा है। मजदूर नेता अनिल चौधरी का कहना है कि इसलिए वो प्रशासन से अपील करते है की निकाले गए 17 वर्कर्स को काम पर लिया जाए ।
गोरतलब है कि लगभग दो महीने पहले गोंद पुर मे स्थित जी लेबोरेट्रीज लिमिटेड से 17 वर्कर्स को काम से निकल दिया था व उसके बाद मजदूरो ने गेट बंद किये जाने के विरोध में प्रदर्शन भी किया था | व पिछले 48 दिनों से मजदुर हड़ताल पर है परन्तु श्रम विभाग व स्थानीय प्रशासन को बार बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक कोई कारेवाही नहीं हो सकी है | मजदूरो का आरोप है श्रम विभाग की मिलीभगत से ही जी लेबोरेट्रीज गरीब मजदूरो का शोषण कर रहा है गरीब मजदूरो के बच्चे भूखे रहने को मजबूर है गरीब मजदूरो के पास दवाई व राशन के पैसे तक नहीं है |