सिरमौर जिले के सतौन कस्बे में पिछली कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव पास किया था कि सतौन में ईटीओ दफ्तर ख़ोला जाए ताकि हो रही लोगो को परेशानी से निजात मिलें लेकिन सतौन के नाम से मंजूर ईटीओ कार्यालय का पावटा में खुलना शिलाई के लोगो के साथ न इंसाफी है शिलाई के विधायक हर्ष वर्धन चौहन ने कहा कि उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार से सतौन के लिए ईटीओ कार्यालय की स्वीकृति दिलवाई थी।
लेकिन अब ये कार्यालय भाजपा सरकार इसे पावटा में खोलने जा रही है। लेकिन ऐसा नही होने दिया जाएगा। वह इस बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करेंगे। ईटीओ दफ्तर सतौन में खोला जाएगा। इसके लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। अगर सरकार ने अनसुनी की तो अनशन पर बैठा जाएगा। और धरना दिया जाएगा सरकार को चाहिए कि शिलाई में और विकास किया जाए अनेक संस्थान खोले जाएं ताकि शिलाई विकास की और बढ़े लेकिन ये किसके इशारे पर हो रहा है कोन लोग शिलाई के विकास के आड़े आ रहे है कौन लोग शिलाई का विकास नही चाहते
बीजेपी को चाहिए कि सतौन के लिए पिछली कांग्रेस सरकार ने आई टी आई कि घोषणा की थी उसकी भी नोटिफेक्शन निकालनी चाहिए ताकि जो बच्चे आईटीआई में पढ़ने पांवटा ,नाहन या अन्य राज्यो में जाते है उन्हें घर द्वारा ही आई टीआई की पढ़ाई मिले हर्षवर्धन चौहान ने कहा बीजेपी सरकार भले ही हिमाचल में बनी है पर शिलाई के कुछ बीजेपी नेता नही चाहते कि शिलाई का विकास हो हमे मिलकर विकास करना चाहिए ताकि शिलाई को विकास के मामले में आगे ले जा सके ईटीओ दफ्तर खुलने से सतौन में नए उद्योगों की सम्भावनाये बढ़ेगी। यहां पर इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित करने के नए आयाम खोजे जाएंगे। और शिलाई के जिन लोगो का आई टी आई दफ्तर में काम होता है उन्हें पांवटा नाहन जाना पड़ता है अगर सतौन में खुलता है तो शिलाई के हजारों लोगों को इसका फायदा मिलेगा
पर पता नही किसके इशारे पर पांवटा में ख़ोला जा रहे उधर सोशल मीडिया इंचार्ज सिरमौर सुनील चौहान कफोटा ब्लॉक प्रवक्ता व सतौन उप प्रधान रामेश्वर शर्मा,कफोटा ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रवेश चौहान ,सचिव पंकज शर्मा, महासचिव मामराज कपूर ,युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव अत्तर कपूर ,गुलाब सिंह चौधरी ,सहित शिलाई के सैकड़ो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता व लोगो ने बीजेपी सरकार व प्रशाशन को चेताया है कि जब ईटीओ कार्यलय सतौन के लिए स्वीकृत किया गया है तो पांवटा साहब में कियों ख़ोला जा रहा है अगर ऐसा हुवा तो सुनील चौहान का कहना है कि शिलाई विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के नेतृत्व में सेकड़ो लोग सड़कों पर उतरेंगे व धरना पर्दशन करेंगे और अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे जबकि पांवटा में पहले से ईटीओ दफ्तर है और सतौन 48 पँचायत का केंद्र विंदु है इसलिये ईटीओ दफ्तर सतौन में ख़ोला जाएं पांवटा में 2 ईटीओ बैठगे जबकि जबकि जरूरत एक की है