प्रदेश सरकार द्वारा पशुओं की बेहतर चिकित्सा के लिए शीघ्र ही 109 नम्बर वाहन सुविधा शीध्र ही आरंभ की जाएगी ताकि पशुपालकों को घरद्वार पर अपने मवेशियों के लिए स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध हो सके ।यह जानकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज तथा पशुपालन मंत्री श्री वीरेन्द्र कंवर ने गत दिवस नाहन के समीप बोगरिया में बालासुन्दरी गौ-सदन का दौरा करने के उपरांत अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।
उन्होने कहा कि गौवशं सरंक्षण व संवर्धन पर पर विशेष बल दिया जाएगा तथा सरकार द्वारा बेसहारा मवेशियों के लिए गौवशं अभ्यारणय ( काऊ संेचुरी ) स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है । उन्होने कहा कि गौवशं अभ्यारणय ऐसे क्षेत्रों में स्थापित किए जाएगें जहां पर कम से कम 40 बीघा भूमि उपलब्ध हो जिसमें मवेशियों के लिए शैड, पानी व चारा की व्यवस्था होने के साथ साथ मवेशियों को स्वास्थ्य सुविधा भी उपलबध हो सके । उन्होने कहा कि सभी गौ सदनों को मंदिर न्यास के साथ जोड़ा जाएगा जिसमें लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ।
पशुपालन मंत्री ने बाला सुन्दरी गौसदन के प्रबन्धन पर संतोष प्रकट करते अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गौसदन में उत्पन्न जैविक खाद के निष्पादन के लिए किसी फर्म के साथ एमओयू साईन किया जाए ताकि जैविक खाद का कृषि इत्यादि के कार्यों में उपयोग हो सके । उन्होने कहा कि पशुधन के प्रति लोगोें की मानसिकता में परिर्वतन लाना होगा ताकि लोग अपने पशुओं को बेसहारा सड़कों पर न छोड़े । इस मौके पर विधायक सुरेश कश्यप, किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष बलदेब भण्डारी, उपायुक्त सिरमौर ललित जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।इससे पहले सहायक निदेश्क पशुपालन विभाग डा0 नीरू शबनम ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए गौ सदन की विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी दी । उन्होने इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री को शॉल-टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया ।