(जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में दी सिरमौर स्टोन क्रेशर एसोसिऐशन की बैठक होटल यमुना में सम्पन्न हुई। इस बैठक के दौरान कई विषयो पर चर्चा की गई व स्टोन क्रैशर की कई समस्याओ का हल निकालने के लिए विचार विमर्श किया गया। वैध एम फार्मो से निकलने वाले क्रैशर के माल को न परेशान करने के लिये उदयोग विभाग को अवगत करवाया जाएगा। इस बैठक में स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष मदनमोहन शर्मा ने बताया कि क्रेशर मालिक वैद्य एम-फार्म और बिल लगा कर नंबर एक का काम करने रहे है। उसके बावजूद पुलिस और माइनिंग अधिकारी उन्हें रोक-रोक कर परेशान करते है।
इस दौरान उन्होंने बैठक में कहा की यमुना नदी में सीधे खनन करके अवैध रूप से जो निकासी करके रेत,बजरी,पत्थर निर्मात किया जा रहा है। व उसमे फर्जी बिल लगाए जा रहे हे इस तरह की व्यवस्था को बंद करने के लीय व फर्जी बिलो पर कार्यवाई करने के लीय खनन अधिकारी को अनुरोध किया गया हे ताकि फर्जी काम न हो सके । बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस को भी इनके खिलाफ कार्यवाई करने की अपील की है। इस दौरान बैठक में अवैध खनन व अवैध बिलों का धंधा करने वालो पर शीघ्र शिकंजा कसने की अपील की है। इस दौरान देवराज सिंघल,नवीन गोयल,जी पी सिंह गुलाटी , विवेक कुमार व अन्य कई लोग बैठक में मौजूद थे।