नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन हिमाचल प्रदेश ने एक बार फिर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकारिणी प्रदेश में कार्यकारिणियों का विस्तार शुरू कर दिया है। इस कड़ी में जिला मंडी से मनोज गर्ग को प्रभारी बनाया है। मनोज गर्ग लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़े हुए हैं और पत्रकारिता समाज के उत्थान के लिए हमेशा चिंतित रहते हंै। प्रदेश अध्यक्ष धनेश गौतम ने बताया कि नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन को मजबूत बनाने के लिए मनोज गर्ग मंडी जिला में खंड स्तर पर कार्यकारिणियों का गठन करेंगे।
उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि गर्ग को प्रभारी बनाने से मंडी जिला में ऐसोसिएशन मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर कोनों से पत्रकारों को इस संगठन में जोड़ा जा रहा है ताकि पत्रकार समाज एक छत्त के नीचे आकर अपनी समस्याओं का समाधान कर सके। उन्होंने कहा कि यह संगठन जहां पत्रकार समाज के उत्थान के लिए काम करता है वहीं, लेखनी के साथ-साथ समाज सेवा में भी अपना अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि संगठन अन्य राज्यों में कई तरह की सामाजिक गतिविधियों को शुरू किए हुए हैं। हमारे पंजाब प्रांत की शाखा सहारनीय कार्य कर रही है। वहां पर हमारे संगठन ने प्रेस मूवमेंट एंटीक्राइम एंड क्रप्शन सोसाइटी बनाई है जिसके तहत गरीब महिलाओं की मदद की जाती है। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में अभी संगठन पहले चरण में अपनी मजबूती के लिए काम कर रहा है और साथ में ही हिमालय को हरा भरा व स्वच्छ बनाने के लिए क्लीन हिमालय ग्रीन हिमालय कार्यक्रम चलाया है। इसके तहत ऐसोसिएशन के लोग जहां हिमालय के पर्यटन स्थलों में जाकर वहां के स्टेक होल्डरों, पर्यटकों को स्वच्छता के बारे में जागरूकता करते हैं। यही नहीं हिमालय को स्वच्छ रखने के लिए जो सराहनीय कार्य कर रहा है उसे ऐसोसिएशन सम्मानित भी करती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में पंजाब की तर्ज पर अन्य सामाजिक कार्य में भी ऐसोसिएशन को शामिल किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के मीडिया जगत से जुड़े लोगों से यह भी अपील की है कि किसी भी व्यक्तिगत स्पर्धा को छोड़कर इस मंच पर एकजुट होने की कोशिश करें ताकि पत्रकार समाज का सही मायने में उत्थान हो सके।