पांवटा साहिब : ट्रेफिक पुलिस कर्मी ने गलत कार पार्क करने पर किया उत्तराखंड पुलिस के नियम तोड़ने के आदि सब इंस्पेक्टर का चालान

( जसवीर सिंह हंस ) मिनी सचिवालय चौक पर उत्तराखंड पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को बीच सड़क कार खड़ी करना महंगा पड़ गया। बीच सड़क गाड़ी लगाने पर ट्रैफिक कर्मी ने सब इंस्पेक्टर का चालान काट दिया। बता दें कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के सब-इंस्पेक्टर मिनी सचिवालय में किसी काम के लिए आए और अपनी निजी स्विफ्ट कार 9 बीच रास्ते में लगा दी और चलते बने। इस बात की सूचना लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। ट्रैफिक पुलिस कर्मी राकेश ठाकुर ने सब-इंस्पेक्टर का अवैध पार्किंग का 100 रुपये का चालान कर दिया और गाड़ी वहां से तुरंत हटाकर रास्ता खोलने को कहा। इस पर सब-इंस्पेक्टर पहले कर्मी से उलझने लगे। बाद में चालान भुगतकर निकल  लिए | गोरतलब है कि कुल्हाल चोंकी के प्रभारी  सब इंस्पेक्टर ट्रेफिक के रूल तोड़ने के आदि है व अक्सर पांवटा साहिब आकर ट्रेफिक के रूल तोड़ते है व कुछ समय पहले भी इनका बुलेट का भी चालान हुआ था   इस बारे में  ट्रैफिक पुलिस कर्मी राकेश ठाकुर ने बताया कि नियमों को तोड़ने वाला कोई वर्दी वाला हो या आम नागरिक उसे जुर्माना भरना पडे़गा। सभी नागरिक यातायात नियमों के अनुसार चलें और शहर में हर कहीं गाड़ियां ना खड़ी करें तो ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहेगी, जिसका लाभ जनता को ही मिलेगा ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!