(जसवीर सिंह हंस ) भगाणी में गुरु गोबिंद सिंह के सपुत्र बाबा अजीत सिंह जी के जन्मदिन को समर्पित विशाल नगर कीर्तन का आयोजन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व नगर निवासियों के सहयोग से निकाला गया। सर्वप्रथम गुरुद्वारा भगाणी साहिब में अरदास की गई। इसके उपरांत पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन की शुरुआत की गई। नगर कीर्तन का विभिन्न स्थानों पर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा करके स्वागत किया।
नगर कीर्तन भगाणी गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर विभिन्न गांवों में गुजरता हुआ सायं को गुरुद्वारा साहिब पांवटा में संपन्न हुआ इस दौरान पुरे रास्ते में संगत द्वारा नगर कीर्तन में आये लोगो के लीय कई तरह के खाने पिने के स्टाल भी लगाए गए भारी मात्रा में श्रद्लुओ ने उसका आनंद उठाया । इस नगर दौरान रागी व ढाडी जत्थों ने गुरु यश सुनाकर संगत को निहाल किया। नगर कीर्तन में गतका जत्थों ने गतका खेलकर मनोरंजन किया। शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस दौरान जत्थों द्वारा गुरु इतिहास सुनाकर नगर कीर्तन में आई सारी संगतो को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर पांवटा साहिब गुरूद्वारे में लंगर का प्रसाद वितरित किया गया ।