शिमला :आखिकार मौसम ने करवट ले ली है। पूरे हिमाचल में बारिश हो के साथ-साथ कुछ इलाकों में बर्फबारी भी शुरु हो गई है। शिमला में बर्फबारी के साथ-साथ धुंध भी छायी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार रात तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान तेज भी चलती रहेंगी। ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने प्रदेश में 11 फरवरी से बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी।
मौसम विभाग के अनुसार निचले इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव आया है और यह सिलसिला 13 फरवरी तक जारी रहने के आसार हैं। कुल्लू, शिमला, सिरमौर, किन्नौर, लाहौल-स्पीति तथा चम्बा जिलों में भी कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो रही है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में 12 फरवरी को भारी बर्फबारी व बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी हवाएं सक्रिय होने से आगामी तीन दिन तक बारिश व बर्फबारी की संभावना समूचे प्रदेश में है। रविवार सायं ही प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हिमपात का दौर शुरू हो गया था। लाहुल-स्पीति, रोहतांग दर्रे, पांगी व धौलाधार पर्वत शृंखला पर बर्फ की हलकी चादर बिछ चुकी है। देर शाम तेज हवाएं चलने से ठंड में वृद्धि दर्ज की गई है। कृषि व बागवानी विशेषज्ञों के अनुसार अब होने वाली बारिश व बर्फबारी से किसानों-बागवानों को राहत मिलेगी।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मध्य व निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि हो सकती है। रविवार को न्यूनतम व अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को न्यूनतम तापमान केलंग में -5.9 जबकि अधिकतम ऊना में 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी तापमान दो से आठ डिग्री तक पहुंच गया है।