मणिकर्ण के घटीगाड़ में भारी भूस्खलन बरशैणी मार्ग बंद ,मार्ग बंद होने से 400 से अधिक पर्यटक फंसे

(धनेश गौतम) पर्यटन नगरी मणिकर्ण के समीप घटीगाड़ में भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के कारण मणिकर्ण बरशैणी मार्ग अवरूद्ध हो गया है। गनीमत यह रही कि जिस वख्त भूस्खलन हुआ उस समय कोई भी वाहन सड़क मार्ग से नहीं गुजर रहा था।

उधर, सड़क मार्ग अवरूद्ध होने से बरशैणी की तरफ 400 से अधिक देशी विदेशी पर्यटक फंस गए हैं। गौर रहे कि बरशैणी, टाहुक, तोस, पुलगा, कालका आदि पर्यटन स्थलों पर आजकल पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है। मार्ग बंद होने से जहां आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं, पर्यटक अपने गणतव्य तक नहीं पहुंच पाए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटीगाड़ में बहुत बड़ी पहाड़ी धंसी है और मलवा सड़क मार्ग पर आ गया है।

उन्होंने बताया कि मार्ग बंद होने से लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया है। बरशैणी पंचायत के प्रधान जय राम ठाकुर ने बताया कि इस घटना में अभी कोई जानी नुकसान नहीं है लेकिन मार्ग बंद होने से 400 से अधिक पर्यटक फंस गए हैं जिन्होंने घाटी से बाहर जाना था। इसके अलावा घाटी में आने वाले पर्यटक भी यहां नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!