(जसवीर सिंह हंस ) बढ रही चोरियेा की वारदातो को लेकर जहां एक ओर मण्डल कांगे्रस के प्रधान अश्वनी शर्मा ने तलवार निकाल ली है वही दूसरी ओर पीढित लोग परेशान है किन्तु पुलिस एफआईआर तक दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। मामला गांव नवादा के राकेश का सामने आया है जिसमें 14 दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नही की गयी है और पीढित पक्ष 14 दिन से लगातार थाने के चक्कर काट रहा है। अन्ततोगत्वा पीढित ने इस बात की गुहार अब एसपी सिरमौर से लगाई है कि उसकी बाइक ढूडी जाये और उसकी शिकायत दर्ज की जाये।
इतना ही नही रोजनामचे में दर्ज शिकायत में बाइक का नम्बर भी गलत लिख दिया गया है और फिर पुलिस वाले इसे क्लेरीकल मिस्टेक बताते हुए अपना पल्ला झाड रहे है। अब पीढित राकेश ने एसएमएस से शिकायत पुलिस आला कमान को भेज तो दी है साथ ही पुलिस कप्तान को भी शिकायत कर दी है। आरोपी परेशान है कि यदि मोटर साइकिल किसी संगीन मामले में लिप्त होती है तो जिम्मेवार कौन होगा पीढित इस बात से परेशान है उसके पास एफआईआर की प्रति भी नही है।
और यदि बाइक किसी संगीन मामले में लिप्त पाई जाती है तो पुलिस वाले फिर उस वाहन मालिक को ही परेशान करेगे। पांवटा मण्डल कांग्रेस के प्रधान अश्वनी शर्मा ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि पांवटा पुलिस लोगो ंकी उम्मीदो पर खरी नही उतर रही है चोरियों की रिपोर्ट तक दर्ज नही हो रही है और जनता त्रस्त हो गयी है। अश्वनी शर्मा ने कहा है कि या तो पुलिस अपना रवैया सुधारे वरना घेराव भी होगा।