(जसवीर सिंह हंस ) शिलाई निवासी शानवी जिसकी उम्र दो वर्ष है व पिता कवर सिंह गांव नेनीधार शिलाई में किराय के मकान में रहते हैं बच्ची तीन मंजिला ईमारत की छत पर खेल रही थी आचानक रेलिंग मे चढ कर गिर गई ओर बेहोश हालात मैं शिलाई अस्पताल ले गए बच्ची की नाजुक होने पर शिलाई से पांवटा रेफर किया गया |
ई एम् टी दिनेश और पायलट दीप राम की ने ,पांवटा सिविल हॉस्पिटल पहुचाया गया और मोके पर मोजूद डॉक्टर अमिताब जैन ने सीटी स्कैन करवाया जिसमें की सिर में गंभीर चोट होने की पुष्टि हुई ,ओर पी जी आई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया जिसको कम समय मैं चंडीगढ़ पहुचना आसान नहीं था, पांवटा एमबुलेंस व्यस्त होने पर सतोन एमबुलेंस को ये केस दे दिया गया सड़क कि स्थित खराब होने पर ईतना कम समय पहुचना आसान नहीं था परन्तु रात को दो घंटे में ही बच्ची को पी जी आई चंडीगढ़ पहुचाया गया
ई एम् टी ओंम प्रकाश व पायलट पुष्पिंदर का कहना है बच्ची की हालत खतरे से बहार है बच्ची के परीजनों ने बेहतर कार्य करने के लिए दोनो का धन्यवाद किया ओर बच्ची के माँ ने भी रोते हुए कहा मुझे उम्मीद नहीं थी कि आप लोग ईतने कम समय मे पी जी आई पहुंचाएंगे आप लोगो की बजह से मेरी बेटी की जान बची है ओर चढीगढ के डॉक्टर का कहना है सिर में अधिक चोट लगने से सर्जरी भी करनी पड़ सकती है बाकि वे जाँच के बाद ही बता पायेगे |