बद्दी के एसपी गौरव सिंह का तबादला, सोलन के डीसी बदले…

You may also likePosts

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के वीरवार को नालागढ़ क्षेत्र में कार्यक्रम की अव्यवस्थाओं को लेकर बद्दी के एसपी व सोलन के डीसी पर गाज गिरी है। सोलन के उपायुक्त के पद पर तैनात हंसराज शर्मा का तबादला महिला व शिशु विकास विभाग में निदेशक के पद पर किया गया है।  यहां से हंसराज चौहान को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। कांगड़ा में बंदोबस्त अधिकारी के तौर पर तैनात आईएएस अधिकारी विनोद कुमार को उपायुक्त सोलन के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
सनद रहे कि विनोद कुमार धर्मशाला में बंदोबस्त अधिकारी के साथ-साथ मुख्यमंत्री के विशेष सचिव एट धर्मशाला का कार्यभार भी संभाल रहे थे। उधर करीब-करीब एक माह के भीतर ही प्रदेश के सबसे युवा एसपी गौरव सिंह का तबादला कर दिया गया है। आईपीएस गौरव को पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी में कमांडेंट के पद पर तबदील किया गया है। 17 जनवरी को गौरव सिंह का तबादला लाहौल-स्पीति से बद्दी किया गया था। सरकार ने तेजतर्रार महिला पुलिस अधिकारी रानी बिन्दू सचदेवा को बस्सी से चंबा एसपी तबदील किया था। लेकिन ज्वाइनिंग नहीं की थी। लिहाजा सरकार ने 21 फरवरी को महिला पुलिस अधिकारी के तबादला आदेश रद्द कर दिए थे।
क्या थी चूक…
दरअसल मुख्यमंत्री वीरवार को नालागढ़ उपमंडल में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा  लेने पहुंचे थे। नवेले हैलीपैड पर हैलीकॉप्टर की  लैंडिंग के दौरान भगदड़ मच गई। इसके अलावा जनसभा में भी एक बाबा घुसकर शंखनाद करने लगा। मोटे तौर पर सीएम की सुरक्षा में चूक एसपी व डीसी के तबादले की वजह मानी जा रही है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!