त्रिलोकपुर मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले 18 मार्च से 31 मार्च तक

You may also likePosts

माहामाया श्री बालासुन्दरी सिद्ध पीठ त्रिलोकपुर में आगामी 18 मार्च से 31 मार्च, 2018 तक चैत्र नवरात्र मेले पारम्परिक ढंग से मनाए जाएगें। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त मंदिर न्यास, श्री ललित जैन ने आज यहां चैत्र मास नवरात्र मेले के प्रबन्धों को लेकर आयोजित मंदिर न्यास की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में श्री महामाया बालासुन्दरी मन्दिर न्यास त्रिलोकपुर के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि माता बाला सुन्दरी मन्दिर उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठों में से एक है जहां पर नवरात्र पर्व के अतिरिक्त पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है और प्रदेश के अतिरिक्त पडोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व देश विदेश से असंख्य पर्यटक माता के मन्दिर के दर्शन के अतिरिक्त प्रकृति की नैसर्गिक छटा का आनन्द भी उठाते हैं। उन्होंने बताया कि मेले को सुनियोजित ढंग से आयोजित करने तथा श्रद्धालुओं को उचित सुरक्षा प्रदान करने के दृष्टिगत व्यापक प्रबन्ध  समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए गए है।
उन्होंने बताया कि असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मंदिर परिसर के अतिरिक्त भीड वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएगे। उन्होंने बताया कि मंदिर रास्ते पर न्यास केे वाहन विशेष परिस्थितियों में आवाजाही के लिए रखे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से मेले को चार सैक्टर में विभाजित किया जाएगा जिसके प्रत्येक सैक्टर में एक मेजिस्ट्रेट एवं एक पुलिस अधिकारी को तैनात किया जाएगा । उन्होंने बताया कि कानुन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समुचित पुलिस व ग्रह रक्षक बल तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मेला क्षेत्र में  सीसीटीवी भी स्थापित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि मेले के दौरान विस्फोटक सामग्री, आग्नेय शस्त्रों को लाने एवं ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मन्दिर परिसर में नियत्रण एवं सूचना केन्द्र स्थापित किया जाएगा जहां पर श्रद्धालु अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं।  उन्होंने बताया कि 31 मार्च, 2018 को पूर्णिमा के दिन कुश्ती दगल का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि मेला परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए विशेष प्रबन्ध किए जाएंगे तथा आवश्यकतानुसार सफाई का कार्य बाहरी स्रोत्रों से भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 164 स्थाई जबकि 36 अस्थाई शौचालयों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयार किए गए है। उन्होंने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी, बिजली, खाद्य पदार्थ, एलपीजी सिलैण्डरों की उचित व्यवस्था की जाएगी।  इसके अतिरिक्त मेले में निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाऐं जाएगें, जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध रहेंगी।
     उन्होंने बताया कि मन्दिर न्यास के कार्यों का कम्पयुटरीकरण किए जाने के हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि मन्दिर न्यास द्वारा गरीब कन्याओं की शादी के लिए 21 हजार रूपये की राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि चालु वित वर्ष के दौरान अभी तक 26 लाख रूपये की राशि कन्या विवाह सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है।
एसडीएम नाहन एंव सहायक आयुक्त मन्दिर न्यास त्रिलोकपुर विवेक शर्मा ने न्यास के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत करते हुए आश्वासन दिया कि मेले को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध समय पर पूरे कर लिए जाएगे।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, आदेशक गृह रक्षा राकेश सिंह, डीएसपी नाहन बबीता राणा, जिला परिषद सदस्य विनय गुप्ता, प्रधान ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर वरिन्द्र परमार, बीडीसी सदस्य इकवाल मुहम्मद के अलावा  मंदिर न्यास के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया और मेले के बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!