( जसवीर सिंघ हंस ) पांवटा साहिब से हिमाचल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यो ने सतीश गोयल की अध्यक्षता में अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है की आदेश अनुसार सभी बड़े करदाता इकाइयों फाइलों व रिकॉर्ड को जिला मुख्यालय से स्थान्तरित कर परमाणु किये जाने के आदेश जारी किये गए है ! जैसा की सभी बड़े व छोटे करदाताओं के अपनी असेस्मेंट के लिए बार बार असेस्मेंट अथॉर्टी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते है।
ऐसे में आदेश अनुसार करदाताओं के बार बार परमाणु जाना पड़ेगा जिससे उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। हिमाचल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मुख्यमंत्री से मांग की है की फाइलों का स्थांतरण करने के आदेशों पर पूर्ण विचार किये जाये व सभी करदाताओं को असेस्मेंट वर्तमान कार्यालय में ही करवाने की अनुमति दी जाये। जिसे करदाताओं को भी सुविधा रहेगी व समय पर करो की अदाएगी भी सम्भव हो पायेगी। इस मौके पर नरेंद्र पाल सिंह सहोता, अरुण गोयल, बीड़ी त्यागी, अशोक गोयल, नवीन गोयल, नितिन सोबती, विनय भाटिया, संजय भाटिया, मोहन विश्नोई आदि मौजूद थे।