( जसवीर सिंह हंस ) मैडीकल कालेज अस्पताल के मैटर्निटी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती नाबालिग लड़की पुलिस का नाम सुनते ही बैड से गायब हो गई। इसके बाद वार्ड में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ हक्का-बक्का रह गया। सूत्रों के अनुसार प्रात:काल 108 सेवा के माध्यम से बस अड्डा के नजदीक से एक नाबालिग लड़की को उसके अभिभावकों के साथ इलाज के लिए मैडीकल कालेज लाया गया।
आपातकालीन वार्ड में शुरूआती जांच के बाद लड़की को मैटर्निटी वार्ड में जांच के लिए भेजा तो पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद पुलिस को सूचना देने का मामला उठा। जैसे ही यह बात लड़की को पता चली तो आनन-फानन में बिना स्टाफ को बताए वह अपने बैड से गायब हो गई। सूत्रों के अनुसार गर्भवती होने वाली उक्त नाबालिग लड़की के साथ उसके पिता व अन्य अभिभावक भी आए थे।
पुलिस को सूचित करने की बात पर अचानक गायब हुई लड़की : डा. वाई.एस. परमार मैडीकल कालेज नाहन के अधीक्षक डा. के.के. पराशर ने बताया कि प्रात:काल 108 सेवा के माध्यम से एक नाबालिग लड़की को मैटर्निटी वार्ड में जांच के लिए लाया गया, जहां पता चला कि वह नाबालिग होने के साथ-साथ गर्भवती भी है। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने जब पुलिस को सूचित करने को कहा तो इस बीच वह अपने अभिभावकों के साथ अचानक अस्पताल से चली गई ।