सेना में भर्ती 3 मई से 9 मई तक जिला शिमला के रामपुर बुशहर में

You may also likePosts

सेना भर्ती अधिकारी शिमला कर्नल विकास गुप्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा जिला शिमला, सोलन, सिरमौर तथा किन्नौर के युवाओं के लिए भारतीय सेना में सैनिक सामान्य डयूटी (जी0डी0), सैनिक टैªड्मेन, सैनिक तकनीकी तथा सैनिक लिपिक पदों के लिए भर्ती आगामी 3 मई से 9 मई, 2018 तक रामपुर बुशहर जिला शिमला में आयोजित की जाएगी।
उन्होने कहा कि ऑन लाइन पंजीकरण प्रक्रिया के लिए सभी श्रेणियों के उम्मीदवार प्रार्थना पत्र प्रवेश हेतू ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद  पर आमंत्रित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन पंजीकृत  ही भर्ती रैली में आने के लिए सूचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन पंजीकरण 4 मार्च से 17 अप्रैल,2018 तक किया जा सकता है तथा भर्ती मंे कोई भी उम्मीदवार ऑनलाईन पंजीकरण के बिना भाग नही ले सकेगा। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवार अपना आधार नम्बर ऑनलाईन पंजीकरण में अवश्य अंकित करें।
 उन्होंने बताया कि भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने साथ दस्तावेजों की मूल प्रतियां तथा दो फोटो कापियां लाए जिनमंे दसवी तथा बारहवीं पास की अंक तालिका, मूल निवास/स्थायी प्रमाण पत्र, समुदाय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र(नायब तहसीलदार/तहसीलदार तथा एसडीएम द्वारा सत्यापित), अविवाहित प्रमाण पत्र (चरित्र/ अवविवाहित प्रमाण पत्र जो की छः माह के अंदर का होना चाहिए), आधार कार्ड, पेन कार्ड, ऑनलाईन एप्लीकेशन, ऑनलाइन प्रवेश पत्र, ऐफिडेविट, रिलेशन, एन.सी.सी. और खेलकूद प्रमाण पत्र अवश्य साथ लाए।
उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती करवाने के लिए पैसा लेने वाले दलालों से सावधान रहें तथा सेना में भर्ती एक मुफ्त सेवा है, जिसके लिए कोई पैसा नही लिया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई उम्मीदवार गलत कार्यवाही में लिप्त पाया जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्छ कर दी जाएगी तथा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए भर्ती कार्यालय शिमला के दूरभाष न0-0177-2652804 पर प्रातः 9 बजे से सांय 3 बजे तक संपर्क कर सकते है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!