( जसवीर सिंघ हंस ) देवभूमि हिमाचल की समानित दिलाने के लिये गिरिपार पहाड़ी क्षेत्र शिलाई के दूरदराज के छोटे से गांव टिम्बी (सियारी) मे जन्मे प्रकाश ठाकुर किसी परिचय के मोहताज नही है जिनकी मेहनत से हमारे देश को समान मिला है
प्रकाश ठाकुर ने वर्ष 2017 मे सिंगापुर मे आयोजित इंटरनेशनल लेवल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप मे लंगडी कबड्डी मे भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था ! इसके पश्चात हाल ही मे जनवरी 2018 मे नेपाल मे आयोजित हुए सीनियर मिक्स इवेंट मे भी भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था !
प्रकाश ठाकुर टिम्बी के रहने वाले गरीब किसान का जीत सिंह व माता सीता देवी के बेटे है ! प्रकाश ठाकुर भारत को अबतक 2 गोल्ड मेडल दिला चुके है ! बातचीत मे उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त वह अन्य कई राष्ट्रीय स्पर्धाओं मे भी हिस्सा ले चुके है
लेकिन देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले प्रकाश को ना तो हिमाचल सरकार ने आज तक सम्मानित किया और ना ही स्थानीय विधायको ने हमारे युवाओं का यही एक दुर्भाग्य है की देश के लिए सम्मान तो दिला करो संघर्ष करते हैं पर ऐसे नौजवानों पर सरकार आंख मिचोली कर देती है वही प्रशासन भी अभी तक उसको पुछने नही पहुच सका है