भारत के उभरते हुए बॉडी बिल्डर निशांत शर्मा जो कि सुन्दर नगर (मन्डी) हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखते है ने हिमाचल प्रदेश के इतिहास मे पहली बार 4 मार्च 2018 को लुधियाना पंजाब मे आयोजित 37वी नार्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मे रजत पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है । इस उत्तर भारत स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मे हिमाचल प्रदेश के 11 बॉडी बिल्डरस ने भिन्न भिन्न भार वर्ग मे भाग लिया व शानदार प्रदर्शन किया ।
37वी मिस्टर नार्थ इंडिया प्रतियोगिता मे उत्तर भारत के नौ राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, राज्यस्थान, चंडीगढ़ के 206 बॉडी बिल्डरस ने भाग लिया । हिमाचल प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस अस्सोसियशन के सभी पदाधिकरियों ने उनको इस एतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की है ।
निशांत शर्मा 23 से 24 मार्च को पुणे महाराष्ट्र मे होने वाली सीनियर नेशनल मिस्टर इंडिया 2018 मे हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा व 25 मार्च को संतोखगढ उना हिमाचल प्रदेश मे होने वाली मिस्टर हिमाचल 2018 व ओपेन मिस्टर इंडिया 2018 बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मे भी भाग लेगा जिसमे 2 बुलेट मोटर साइकिलस व 10 लाख के नक़द पुरुस्कार गणपति जिम संतोखगढ के संचालक श्री दलीप डोज़ी प्रभाकर के सौजन्य से रखे गये है ।
हिमाचल प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस अस्सोसियशन के मुख्य संरक्षक- नरेंदर पाल सिंह सहोता, रविन्दर सिंह जग्गी- प्रदेशाध्यक्ष,अजय शर्मा- महासचिव, दलीप डोज़ी प्रभाकर- कार्यकारी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तरुण भाटिया- प्रदेश उपाध्यक्ष, विनय बाली- प्रदेश उपाध्यक्ष, महिन्द्र सिंह राठोर – प्रदेश उपाध्यक्ष, मुन्शी राम वर्मा – उपाध्यक्ष जीवन जोशी- प्रदेश प्रवक्ता ने मुख्यमन्त्री हिमाचल प्रदेश से गुजारिश की है कि निशांत शर्मा को स्पोर्ट्स कोटे से सरकारी नौकरी प्रदान की जाये ताकि हिमाचल प्रदेश मे बॉडी बिल्डिंग खेल को बढ़ावा मिल सके व हिमाचल प्रदेश का युवा नशे की लत को छोड़कर बॉडी बिल्डिंग को अपना सके ।