हिमाचल प्रदेश के कैप्टन परविंदर सिंह कमीशन पास कर सेना में बतौर डाक्टर देगें सेवाएं

 

(ज्योति ठाकुर) फतेहपुर के होनहार ने क्षेत्र के युवाओं के लिए मिसाल पेश की है। साधारण ग्रामीण परिवेश में पले -बढ़े फतेहपुर के नरनूंह गांव के कैप्टन परविंदर सिंह कमीशन पास कर सेना में बतौर डाक्टर अपनी सेवाएं देंगें। कै० परविंदर सिंह के पिता भगवान सिंह सेना से रिटायर्ड हैं और माता मंजीत कौर गृहणी हैं। बड़ी बहन परवीन कौर अपने भाई की सफलता पर फूली नहीं समा पा रही हैं।

You may also likePosts

कैप्टन परविंदर सिंह ने प्राइमरी शिक्षा रेहन के एचआर माडल स्कूल से की। छठी कक्षा से बारहवीं तक की पढाई में जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला से की। 2017 में इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला से एमबीबीएस पूरी करते ही जनवरी 2018 में सेना का कमीशन पास कर कैप्टन बने। अभी हाल ही में सेना हस्पताल (167) पठानकोट में बतौर डा० ज्वाइनिंग दे कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पिता भगवान सिंह ,माता मंजीत कौर और बहन परवीन कौर ने कै० परविंदर सिंह की सफलता का श्रेय उनकी लगन के साथ-2 गुरुओं व बड़े -बुजुर्गों के आशीर्वाद को दिया है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!