आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हिमाचल यूथ ब्रिगेड के कुछ सदस्यों व पदाधिकारियों ने हिमाचल यूथ ब्रिगेड के कुछ लोगो दवारा फैसले लेने पर पर कहा कि हिमाचल यूथ ब्रिगेड का किसी राजनितिक व्यक्ति व पार्टी को समर्थन देना एक गलत निर्णय व इस निर्णय पर दोबारा विचार किया जाना चाहिये । हिमाचल यूथ ब्रिगेड़ ने कल सुखराम चौधरी को समर्थन का ऐलान किया था जिसके बाद संस्था के कुछ सदस्य व पदाधिकारी इस निर्णय से नाराज हो गये थे । आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूथ ब्रिगेड के सलाहकार गुरचरण सिंह चन्नी सदस्यों में अमरीक सिंह अजीत सिंह हरदेव सिंह खुर्शीद अली अनिल शराफत अली काला यकूब गुरविंदर सिंह ललित वर्मा आदि मोजूद थे |
उन्होंने कहा कि यूथ ब्रिगेड़ का चौधरी सुखराम के साथ जाना एक कमरे में बैठकर लिया गया निर्णय है सभी लोगो को विशवास में लिए बिना ये निर्णय लिया गया । संस्था के संजोयक रामलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दोरान फ़ोन पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यूथ ब्रिगेड के कुछ लोगो दवारा जल्दबाजी में लिया गया फैसला है ये संस्था केवल सामाजिक कार्यो के लिए बनाई गयी थी न की राजनीती कार्यो के लिए व इस विषय पर बैठकर दोबारा विचार करने के जरुरत है | वही संस्था के पूर्व पदाधिकारी अवतार सिंह गोल्डी ने भी उनसे राजनीती के नाम पर संस्था के कुछ लोगो दवारा उनसे इस्तीफा मांगने का आरोप लगाया और कहा कि अब संस्था के कुछ लोग ही राजनीती कर रहे है |