( जसवीर सिंह हंस ) युवा वर्ग देष की अनमोल निधि है इनके दुर्घटनाओं में षिकार होने से देष को नुकसान उठाना पडता है। यह उदगार स्थानीय विधायक सदर सुभाश ठाकुर ने रा.व.मा.पा. छात्र बिलासपुर में आयोजित सडक सुरक्षा सप्ताह के चैथे दिन आयोजित समारोह में व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्श यातायात नियमों की अवहेलना करके हजारों लोग सडकों पर अपनी कीमती जान से हाथ धो बैठते है। उन्होनें कहा कि आज के परिवेष में अभिभावकों का दायित्व बनता है कि वह अपने बच्चों के भविश्य व जीवन बचाने के लिए यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें और अव्यस्क बच्चों को किसी भी स्थिति में वाहन चलाने की अनुमति न दें।
उन्होनें कहा कि वाहनों की संख्या बढने के साथ-साथ दुर्घटनाओं की बढती घटनाएं चिन्ता का विशय है। यह दुखद आष्चर्य की बात है कि लोग नियमों की अवहेलना करके अपने को श्रेश्ठ साबित करना चाहते है जबकि यह तथ्यों से विपरित है। परिवार, समाज व देष हित में यातायात नियमों की अनुपालना अति आवष्यक है। उन्होनें कहा कि नषे में वाहन चलाने का अर्थ है मृत्यु या जीवन पर्यन्त अपाहिज होना। उन्होनें कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले अपने जीवन को तो जोखिम में डालते ही हैं साथ ही मार्ग पर चलने वाले अन्य लोगों को भी नुकसान पहुंचाते है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अषोक कुमार ने यातायात अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर षिविर व समूहवार्ताओं तथा अन्य प्रचार माध्यमों से जागरूक किया जाता है। उन्होने कहा कि नषा करके वाहन चलाने वाले चालकों पर जिला में पुलिस विभाग द्वारा व्यापक रूप से षिकंजा कसा जा रहा है। उन्होनें कहा कि सडक दुर्घटना पीडित व्यक्ति की मदद करने में अग्रसर रहें और स्वच्छ, स्वस्थ, सचेत, सुरक्षित सडक संस्कृति विकसित करने में सहयोग दें।
उपमण्डल अधिकारी ना. सदर प्रियंका वर्मा ने इस अवसर पर युवाओं को यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि स्थानीय प्रषासन व नागरिकों के सयंुक्त प्रयास से ही दुर्घटनाओं पर अंकुष सम्भव है। उन्होनें कहा कि आर्दष नागरिक बनने के लिए निर्धारित नियमों का पालन करना अति आवष्यक है।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक द्वारा सडक सुरक्षा षपथ भी दिलाई गई। सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित भाशण प्रतियोगिता में स्थानीय विधायक द्वारा प्रत्युश षर्मा को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया, जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में राहुल देव प्रथम, पदम कुमार द्वितीय, करण कौण्डल तृतीय पुरस्कार तथा नारा लेखन के लिए जावेद प्रथम, मुहम्मद इलियास द्वितीय व विजय कुमार को तीसरे पुरस्कार के लिए पुरस्कृत किया गया, प्रष्नोतरी प्रतियोगिता में चाॅद ग्रुप प्रथम, सितारे द्वितीय व हिमालय ग्रुप को तीसरे पुरस्कार से नवाजा गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या राकेष कुमारी षर्मा, एआरटीओ. विद्या देवी, वरिश्ठ सामाजिक कार्यकर्ता संतोश जोषी, पूर्व नगर परिशद अध्यक्ष आषीश ढिल्लो, वरिश्ठ कार्यकर्ता के अतिरिक्त सहित स्कूल के अध्यापक, प्रवक्ता व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।