पांवटा साहिब उपमंडल के तहत दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से दंपति घायल हो गये। पुलिस को दी शिकायत में मधुबाला पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी माजरा ने बताया कि शनिवार को जब यह अपने पति के साथ मोटरसाइकिल नंबर एचपी 17ई-1534 से माजरा बाईपास से घर की तरफ जा रहे थे। तो उसी समय माजरा बाजार की तरफ से एक मोटरसाइकिल तेज र तार से आया और उसने लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए इनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे यह दोनों पति-पत्नी मोटरसाइकिल सहित सडक़ पर गिर गए और इन्हें काफी चोटें आई।
पुलिस थाना माजरा में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। वही एक अन्य मामले में पांवटा पुलिस थाने के तहत एक कार सवार ने बिजली के खंबे व सडक़ किनारे खडे ट्रक को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सायं को एक सफेद रंग की बोलरो एचपी 85-0189 सडक़ के किनारे बिजली के खंभों को तोड़ती हुई सडक़ किनारे खड़े ट्रक नंबर एचपी 17-4987 को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बोलरो में बैठे व्यक्ति घायल हो गए। घायल सुरेंद्र कुमार को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। सुरेंद्र कुमार अपनी बोलरो गाड़ी से सतौन से पौंटा साहिब आ रहा था, कि इसी दौरान तारूवाला रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभों और ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने गाड़ी चालक सुरेंद्र कुमार के खिलाफ लापरवाही व तेज र तार में गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। एस एच अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि की है।