पांवटा साहिब : दुर्घटना में मजदूर घायल , हालत स्थिर |

आज दोपहर करीब 1 बजे तारुवाला में तेज रफ्तार ट्रक (एचपी17बी-1787) ने साइकिल सवार को जबरदस्त टक्कर मर दी । कुछ देर पहले हुए इस हादसे में उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रवासी कांशी राम को हलकी चोटें आई हैं। प्रवासी मजदूरका एक्सरे  किया गया है। हादसे में प्रवासी मजदूर हाथ व पैर में हलकी चोट बताई गयी है |

ट्रक चालक की पहचान फूलचंद के तौर पर की गई है। जानकारी के मुताबिक साइकिल सवार गोंदपुर की तरफ जा रहा था, जबकि ट्रक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहा था।ट्रेफिक पुलिस मोके पर पहुची जिनमे ट्रेफिक इंचार्ज अशोक कुमार व हेड कांस्टेबल दयाल सिंह व कांस्टेबल विक्रम कुमार व देविंदर कुमार थे व पुलिस  छानबीन में जुट गई है। सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान ने बताया की मामले की जाँच की जा रही है |

 

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!