आर्दश समाज की परिकल्पना के लिए गुरूजनों की है विशेष भूमिका

( जसवीर सिंह हंस )   अध्यापन का कार्य अत्यन्त संवेदनषील है विद्यार्थियों में संस्कारों का पोशण करके आर्दश  नागरिक बनानें में गुरूजनों की भुमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। यह उदगार उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत स्थानीय बचत भवन में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्कूल स्वच्छता पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में प्रकट करते हुए कहा कि स्वच्छ शरीर, स्वच्छ वातावरण, आर्दश षिक्षा और संस्कारों से ही आर्दष समाज की परिकल्पना सम्भव है। उन्होने पुरस्कृत स्कूलो के प्रध्यापको व अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि अपने-अपने स्कूल परिसर को उत्कृश्ट स्कूलों की श्रेणी में लाने में दिया गया उनका योगदान निरन्तर जारी रहना चाहिए ताकि अन्य षिक्षण संस्थान भी प्रेरणा लेकर सर्वोतमता की ओर पग बढाएं। उन्होनें अध्यापक वर्ग से आहवान किया कि वह बच्चों में नषे की प्रवृति को खत्म करने के लिए अपना योगदान दें।

इस अवसर पर जिला के 24 वरिश्ठ माध्यमिक, उच्च पाठषाला, माध्यमिक पाठषाला व प्राथमिक पाठषालाआंे को खण्ड स्तरीय प्रथम व द्वितीय पुरस्कार वितरित किए गए। खण्ड स्तर पर विकास खण्ड सदर के रावमापा. दयोथ, श्री नैना देवी जी के रावमापा. नैहला, घुमारवीं के रावमापा. तल्याणा तथा झण्डूता विकास खण्ड के राजकीय उच्च पाठषाला ज्योरा को प्रथम पुरस्कार के रूप में 20 -20 हजार रूपये के पुरस्कार प्रदान किए गए। जबकि दूसरे स्थान के लिए सदर विकास खण्ड के रावमापा. पंजगाईं, श्री नैना देवी जी के राजकीय उच्च पाठषाला भुजाण, घुमारवीं की राजकीय उच्च पाठषाला चुवाड़ी तथा झण्डूता के रावमापा. नघ्यार को 10-10 हजार रूपये के पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया।

You may also likePosts

खण्ड स्तर मे माध्यमिक पाठषालाओं की श्रेणी में 20 -20 हजार रूपये के प्रथम पुरस्कार के लिए सदर विकास खण्ड के राजकीय माध्यमिक पाठषाला दिगथली, श्री नैना देवी जी राजकीय माध्यमिक पाठषाला कुटैहला, घुमारवीं के राजकीय माध्यमिक पाठषाला चुराडी तथा झण्डूता की राजकीय माध्यमिक पाठषाला नगराओं को  पुरस्कृत किया गया। जबकि 10 -10 हजार रूपये के द्वितीय पुरस्कार के लिए सदर विकास खण्ड के राजकीय माध्यमिक पाठषाला धमणा,  श्री नैना देवी जी राजकीय माध्यमिक पाठषाला टिक्कर,  घुमारवीं के राजकीय माध्यमिक पाठषाला जबल्याणा तथा झण्डूता विकास खण्ड के राजकीय माध्यमिक पाठषाला बैहरन को पुरस्कृत किया गया।

खण्ड स्तर के प्राथमिक पाठषालाओं के क्रम में  सदर विकास खण्ड के राजकीय प्राथमिक पाठषाला बध्यात्,  श्री नैना देवी जी राजकीय प्राथमिक पाठषाला टोबा, घुमारवीं के राजकीय प्राथमिक पाठषाला छज्जयार तथा झण्डूता विकास खण्ड के राजकीय प्राथमिक पाठषाला मलांगण को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 20 -20 हजार रूपये जबकि 10 -10 हजार रूपये के द्वितीय पुरस्कार के लिए सदर विकास खण्ड के राजकीय प्राथमिक पाठषाला सेलग का घाट,  श्री नैना देवी जी राजकीय प्राथमिक पाठषाला कनफारा, घुमारवीं के राजकीय प्राथमिक पाठषाला तलवाडा तथा झण्डूता विकास खण्ड के राजकीय प्राथमिक पाठषाला बरोहा को स्कूल स्वच्छता पुरस्कार योजना के अन्तर्गत स्वच्छ स्कूलों की श्रेणी में पुरस्कृत  किया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय कुमार,  उपनिदेषक एंव जिला परियोजना अधिकारी डीआरडीए. संजीत सिंह के अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों के प्रध्यापक, अध्यापक व विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!