( अनिलछांगू ) हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के जवाली उपमंडल के गांव भनेई से अजय कुमार पुत्र ज्ञान चन्द जो कि पशु डिस्पेंसरी ढन मे वैटनरी फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है और विभागीय क्षेत्र मे अच्छा कार्य करने कृत्रिम गर्भाधान पशु औषधि आयोजक मे पशु वैटनरी फार्मासिस्ट कैटिगरी मे पूरे हिमाचल प्रदेश कृत्रिम गर्भाधान मे चुना गया और भारत सरकार द्वारा मिल्क वर्ल्ड डे के उपलक्ष्य पर वेस्ट ए. आई . टैकनिशयन राष्ट्रीय गोकुल मिशन अवार्ड से दिल्ली मे सम्मानित किया गया ।
इस सम्मान समारोह मे हिमाचल प्रदेश का अपने कार्य क्षेत्र व कृत्रिम गर्भाधान अच्छा काम करने के लिए एक ही नाम चुना गया था । जिसमे अजय कुमार पुत्र ज्ञान चन्द को भारत सरकार द्वारा मिल्क वर्ल्ड डे समानित समारोह के लिए दिल्ली मे कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह , व कृषि एवम किसान कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा राज ने 11 हजार का चैक व अवार्ड देकर सम्मानित किया । इस मौके पर अजय कुमार ने पशु औषधीय आयोजकों व भारत सरकार व हिमाचल सरकार व अपने विभाग के उच्चाधिकारियों व युनियन का धन्यवाद किया ।
दूसरी तरफ जिला कांगड़ा फार्मासिस्ट प्रधान सतपाल ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि पूरे प्रदेश में और जवाली से संबंध रखने वाले अजय कुमार हमारी युनियन से संबंध रखते है और राष्ट्रीय अवार्ड मिलना हमारी युनियन की तरफ से खुशी का महौल है उन्होंने कहा कि अजय कुमार कि मेहनत रंग लाई है । जोकि की युनियन के लिए भी सौभाग्य की बात है ।