( हरिकृष्ण शर्मा ) जिला कुल्लू के ब्रो पुलिस चौकी के साथ लगती सेरी मोड़ से एक मारूती अल्टो 800 अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे जा लुढ़क गई। हादसा मंगलवार करीब पौने चार बजे हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
गाड़ी में बैठे तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। डीएसपी आनी रोहित मृगपुरी ने बताया कि दौलत राम निवासी जघुन, गंगा राम निवासी सघुन और पेगा राम निवासी रंदल की इस हादसे में मौत हो गई। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिला कुल्लू केनिरमंड तहसील के अंतर्गत ब्रो थाना के तहत मंगलवार को दोपहर बाद करीब पौने चार बजे के करीब कसोली से ब्रो आ रही एक मारुति अल्टो 800 कार एचपी.06ए.5633 के सिसवा सेरी के पास करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
ब्रो थाना के थाना अधिकारी धर्म सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना की सूचना करीब पौने चार बजे ब्रो थाने को दुर्घटना स्थल के साथ ही मनरेगा के कार्य में लगी महिलाओं ने दी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो गई। खाई से पुलिस ने बड़ी मुशक्त के बाद तीनों मृतकों के शवों को सड़क तक पहुंचाया। मृतकों में जगून निवासी दौलत राम(60)गंगू राम(58) बाड़ी निवासी व पेगा राम(59) रंदल निवासी शामिल हैं।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 279,337 व 304, के तहत मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। उधर, घटना के बाद घाटी में शोक की लहर है और घटना पर स्थानीय विधायक किशोरी लाल सागर, पूर्व विधायक खूब राम आजाद के अलावा वन परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि मृतकों के परिवारों को तुरंत फौरी राहत दी जा रही है।