(धनेश गौतम ) जिला कुल्लू की लगघाटी में भुट्टी में सोमवार को शाम दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक ऑल्टो कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और इस हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की मोके पर ही मौत हो गई हैं। यह घटना भुट्टी के अंधे मोड़ पर घटी और घटना में पति-पत्नी की सहित चार लोग मारे गए। यह ऑल्टो कार लगघाटी के एक गांव से कुल्लू की ओर आ रही थी।
बताया जा रहा है कि इस कार में पति-पत्नी सहित चार लोग सवार थे और यह सभी रिश्तेदारी में गए हुए थे। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार लगघाटी से ऑल्टो कार नंबर एचपी 63-5228 कुल्लू की और आ रही थी। ऑल्टो जब भुट्टी के पास अंधे मोड़ के पास पहुंची तो अचानक मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते ऑल्टो सवारियों सहित सड़क से नीचे तेजी से चली गई।
ऑल्टो को सड़क से नीचे गिरता देख स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कुल्लू पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचित किया। सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सड़क दुर्घटना में सवार सभी लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
वहीं, कुल्लू पुलिस थाना के प्रभारी अशोक कुमार भी मौके पर पहुंच गए और शवों को एंबुलेंस से कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया और शवों को परिजनों को सौंप दिया। एसपी कुल्लू शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में 3 लोगों सहित एक महिला की मौत हो गई है। दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों की पहचान सोहन लाल निवासी पचाली, सरला देवी, हरी सिंह निवासी रौन बजौरा, टिकम राम निवासी सराच के रूप में हुई हैं। सरला देवी, हरी सिंह निवासी रौन दोनों पति-पत्नी थे।
पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं। उधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जहां दुर्घटना हुई हैं यह मोड़ बेहद खतरनाक है। यहां पर सड़क के किनारे न तो रेलिंग लगी है और न ही पैरापिट। वाहन चालक को दुर्घटना के समय वाहन को नियंत्रण करने का मौका ही नहीं मिला तब तक वाहन सड़क से बाहर जा चुका था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार उन्होंने सरकार व प्रशासन से इस मोड़ पर पैरापिट या रेलिंग लगाने की मांग की लेकिन किसी ने भी यह पुकार नहीं सुनी। जिस कारण आज चार लोगों की इस मोड़ पर जान चली गई है। उधर, वन, परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री सत्यप्रकाश ठाकुर, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, ने घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है।