मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने आज यहां अमर उजाला समाचार पत्र की कॉफी टेबल बुक ‘हिमाचल एचीवर्ज-ए ट्रैक टू द टॉप’ का विमोचन किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि समाचार पत्र का यह प्रयास सराहनीय है, क्योंकि इससे सफलता हासिल करने वाले न केवल और बेहतर करने के लिये प्रोत्साहित होंगे, बल्कि अन्यों को भी नई उंचाईयां पर पहुंचने के लिये प्रेरित करेगा।
उन्होंने कहा कि अमर उजाला ने उच्च व्यवसायिक आदर्शों को कायम रखकर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि अमर उजाला की निडर एवं निष्पक्ष रिपोर्टिंग ने न केवल व्यवसाय के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है, बल्कि पाठकों के दिलों में विश्वसनीयता भी कायम रखी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समपर्ण एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना तथा अपनी गल्तियों से सीखना ही सफलता का सरल सा मंत्र है। उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि आज के समय में कहीं न कहीं निर्भीक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता का अभाव दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि हम में से प्रत्येक की अपने पेशे अथवा करियर से हटकर कुछ सामाजिक सरोकार व जिम्मेवारियां भी हैं। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और समर्पण के अलावा सफलता का कोई अन्य मार्ग नहीं है।
श्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य की बागडोर संभालने के पहले ही दिन राज्य सरकार ने निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिये कार्य करना आरंभ कर दिया था।
राज्य सरकार ने कुछ छोटे ही सही, लेकिन लोगों के हित में कल्याणकारी कदम उठाए हैं जिनके दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भाग्यशाली है जिसकी विकासात्मक आवश्यकताओं के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्र सरकार का हमेशा ही उदारवादी दृष्टिकोण रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अपने पहले ही बजट में 30 नई योजनाओं की घोषणा की है तथा इन सभी योजनाओं के लिये बजट में धन का पर्याप्त प्रावधान भी किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए उद्यमियों को अतिरिक्त आकर्षण उपलब्ध करवाएं जा रहें हैं। निवेशकों को उत्तरदायी एवं जिम्मेदार प्रशासन, अनूकुल माहौल, प्रचुर एवं निर्बाद विद्युत आपूर्ति जैसी सुविधाएं अन्य किसी राज्य में उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति की है, लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया।अमर उजाला के आवासीय सम्पादक राकेश भट्ट ने कहा कि अमर उजाला समाचार पत्र ने उद्यमिता के विभिन्न क्षेत्रों में राज्य के उपलब्धियां प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को सामने लाने के लिए यह प्रकाशन लाया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के उच्च व्यावसायिक मूल्य को बनाए रखने के अतिरिक्त समाचार पत्र प्रतिबद्धता एवं उत्साह के साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र समय-समय पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करता आ रहा है। अमर उजाला के एसोसिएट उपाध्यक्ष मोहित शर्मा, मार्किटिंग प्रमुख भरपूर सिंह, राज्य ब्यूरो प्रमुख अरूणेश पठानिया, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप, प्रबन्ध निदेशक राज्य सहकारी बैंक आर.के. गौतम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।