बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर नीलम टाडू ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर परियोजना में रिक्त पड़े आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता/सहायकाओं के पद भरने के लिए 15 जून तक आवेदन मांगे गए है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मण्डयाली के आंगनवाड़ी केन्द्र मण्डयाली में आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता और ग्राम पंचायत टाली आंगनवाड़ी केन्द्र भटेड, ग्राम पंचायत खडखडी के आंगनवाड़ी केन्द्र भटेड़ के आंगनवाड़ी केन्द्र आंगनवाड़ी सहायकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला उम्मीदारों से 15 जून तक आवेदन पत्र आमत्रित किए है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र साधारण कागज़ पर सभी दस्तावेज़ों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित समय तिथि में पहंुचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इन पदो के लिए साक्षात्कार 19 जून, 2018 को 10.00 बजे उपमण्डल अधिकारी (ना.) कार्यालय स्वारघाट में होना निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को भरे जाने के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार आंगनवाड़ी कार्याकत्र्ता के लिए न्यूनतम योग्यता दस ज़मा दो तथा आंगनवाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास होना व आयु सीमा 21 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 1.1.2018 को आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभांवित परिक्षेत्र के सर्वेक्षण के अंतर्गत आती हो तथा परिवार की वार्षिक आय मु. 35,000 रूपए से अधिक न हो जिसका प्रमाण पत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार अथवा कार्यकारी दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो तथा प्रार्थी हिमाचल का स्थाई निवासी होना चाहिए।