हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर प्रवास के दूसरे दिन श्री नैना देवी विधान सभा क्षेत्र में अनेको विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करके जनता को समर्पित किए। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुई-सुराहड़ में 17 लाख 45 हजार रूपए की लागत से निर्मित स्कूल भवन के कमरों का उद्घाटन व गयाल पंचायत में सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र में 250 मेधावी विद्यार्थियों को सांसद भारत दर्शन के तहत विभिन्न राज्यों का भ्रमण करवाया जाएगां जिसमें विद्यार्थी प्रतिस्पर्धा के युग में दूसरे राज्यों से अनुभव व ज्ञान हासिल कर अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन सकें।
उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में लोगों को घर द्वार पर बेहतर और निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए सांसद मोबाईल ऐंम्बुलैंस सेवा शुरू की गई है जिसमें तीन ऐंम्बुलैंस वाहनों के माध्यम से विभिन्न बीमारियों की निशुल्क जांच की जा रही और निशुल्क दवाईयां भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में छः अतिरिक्त ऐंम्बुलैंस वाहन संसदीय क्षेत्र में लोगों को सेवाएं प्रदान करेगें।
उन्हांेने बताया कि इस सुविधा से तीन माह की अल्पावधि में 5407 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र देश का एकमात्र संसदीय क्षेत्र है जहां पर ऐसी स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को सांसद द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर जैेसी गंभीर बीमारी का आरंभिक अवस्था में ही पता लगाने के लिए दस मैमोग्राफी की मशीने मंगवाई गई हैं जो कि महिलाओं की घरद्वार पर ही ब्रेस्ट कैंसर की जांच कर रही जिसके लिए दस डाक्टर और दस नर्सों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से आगामी छः माह की अवधि तक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 5 हजार गांव की 5 लाख महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के युवाओं का रूझान खेलों की तरफ बढ़ाने के लिए सांसद स्टार खेल महाकुभ शुरू किया गया है जिसमें प्रथम चरण में 5 खेलों में 14 सौ टीमों के लगभग 20 हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। युवाओं को खेलो के प्रति प्रोत्साहन देकर उनको आगे बढ़ाया जाएगा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी जो चयनित होकर आगे आएंगे उनके प्रशिक्षण पर एक करोड़ रूपए खर्च किया जाएगा और खिलाड़ियों को इस लायक बनाया जाएगा कि हिमाचल का सपना अगला औलंपिंक मैडल हो अपना साकार किया जा सके।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का चहुंमुखी विकास प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि लोगों को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल की सुविधा घर-द्वार पर मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने बताया कि लगभग 400 करोड़ रूपए की लागत से भानुपली-बिलासपुर रेलवे लाइन बनाई जा रही है जिससे लोगों को बेहतर यातायात की सुविधाएं मिलेगी। किरतपुर-बिलासपुर से सुदंरनगर फोर लेन मंजूर करवाई गई है जिसका कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए गति प्रदान की गई है।
बिलासपुर में लगभग 150 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले हाइड्रो इंजिनियरिंग काॅलेज मंजूर करवाया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए बिलासपुर मे लगभग 2 हज़ार करोड़ रूपए की लागत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान बनाया जा रहा जिसमें ढाई हज़ार से ज़्यादा डाक्टर, नर्सिज और पैरामेडिक्ल स्टाफ होगा। उन्होंने बताया कि इसके खुलने से लोगों को रोज़गार भी उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि हमीरपुर में लगभग 3 सौ करोड़ की लागत से मेडिक्ल काॅलेज़ बनाया जा रहा है जिसमें इसी वर्ष कक्षाएं शुरू की जा रही है।
उन्होंने बताया कि ऊना में लगभग 5 सौ करोड़ रूपए की लागत से पी.जी.आई अस्पताल बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीन जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर के लिए लगभग 20-20 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले मातृ शिक्षु हस्पताल स्वीकृत करवाए गए है जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नडडा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र में सड़कों का विस्तारीकरण करने के लिए 25 नए नेशनल हाइवे स्वीकृत करवाए गए है। मटौर से लेकर हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला को भी फोर लेन हाइवे स्वीकृत करवाया है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया कि श्री नैना देवी जी विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार की अनेको योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केन्द्र व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के चलते प्रदेश के चहुमुखी विकास को गति मिली है। उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी जी विधान सभा क्षेत्र को आर्दश विधान सभा क्षेत्र बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे। इस अवसर पर मंडल महामंत्री प्रेम सिंह , किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र भारती, प्रधान संत राम कौंडल, शेर सिंह ठाकुर, कृष्ण सिंह ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक ठाकुर, सुई सुराहड़ पंचायत प्रधान अरूणा शर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।