हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्कूलों मे आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं स्कूलों में मिल सकें। यह बात सांसद ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट में 1 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले विज्ञान भवन की आधारशीला रखने के उपरांत सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने इस अवसर पर स्कूल में लगभग 40 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत खरखरी के कनफारा में लगभग 2 लाख रूपए की लागत से निर्मित महिला मंडल भवन और ग्राम पंचायत तरसूह के समतेेैहण में लगभग 2 लाख रूपए की लागत से ही निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि लोगों के कल्याणार्थ के लिए केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रदेश के उन्नति और विकास के लिए अत्याधिक योजनाओं को अमलीजामा पहनाकर लोगों को घरद्वार पर जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पहुचाने लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से आहवान करते हुए कहा कि सभी योजनाआंे का प्रचार -प्रसार ग्रामीण स्तर तक करें ताकि योजनाएं लोगों तक पहुचाई जा सकें और पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर उन्होंने जन समस्याऐं भी सुनी और उनका समाधान सुनिश्चित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें समस्याओं से न जूझना पड़े। इस मौके पर पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, मंडलाध्यक्ष कैप्टन चैधरी राम, एससी मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण चंदेल, युवा मोर्चा के महामंत्री राम पाल चैधरी, लाल सिंह, श्रवण ठाकुर, सुभाष गर्ग, मान सिंह, स्थानीय पंचायत प्रधान, उपप्रधान बीडीसी सदस्य के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।