सेब की एक हज़ार से अधिक पेटियां लेकर नारकंडा से हैदराबाद रवाना हुए दो ट्रक बीच रास्ते में ही गायब हो गए हैं। एक ट्रक में 748 और दूसरे ट्रक में 598 सेब को पेटियां थीं। जिनकी कीमत 12 लाख तक बताई गई है। हरियाणा नम्बर के ये दोनों ट्रक सोनीपत निवासी कुलदीप के नाम से पंजीकृत हैं। सेब से लदे इन ट्रकों के गायब होने से दो आढ़तियों को लाखों रुपए की चपत लगी है,क्योंकि आढ़तियों ने शिमला के बागवानों से ये सेब खरीदे थे,ऐसे में अब इन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है।
पुलिस ने रविवार रात आढ़तियों की शिकायत पर कुमारसेन थाना में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। शिमला के ननखड़ी के रहने वाले आढ़ती राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सेब की 748 पेटियों से भरा ट्रक( एचआर 69 सी-6893) बीते 26 अगस्त को नारकंडा से हैदराबाद के लिए रवाना किया गया था,लेकिन अब तक ट्रक हैदराबाद नहीं पहुंचा है और चालक का मोबाइल भी बन्द आ रहा है। इसी तरह आढ़ती गोविंद मेहता के मुताबिक 26 अगस्त को हैदराबाद के लिए भेजा गया ट्रक (एचआर 46सी-9799) भी वहां नहीं पहुंचा है। गायब हुए इस ट्रक में सेब की 598 पेटियां थीं। थाना प्रभारी ने बताया कि आईपीसी की धाराओं 407 व 420 के तहत मामला दर्ज कर तफ़्तीश की जा रही है।