विश्व हिन्दू परिषद जिला सिरमौर के पॉवटा साहिब प्रखण्ड की बैठक शिव मन्दिर तारूवाला में हुई जिसमे जिला सिरमौर एवं पांवटा साहिब क्षेत्र में बढ़ रही संदिग्ध एवं आपराधिक किस्म के लोगों की घुसपैठ के विषय संबंधित विस्तार से चर्चा हुई एवं यह भी निर्णय लिया कि इस चिंतनीय विषय के संबंध में स्थानीय पुलिस प्रशासन से इस विषय में संगठनात्मक तौर पर जानकारी ली जाएगी पावटा साहिब एवं जिला सिरमौर क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ा हुआ है और यहां के ऊपर राज्य सुरक्षा के नाम पर होमगार्ड के जवानों को बिना हथियार के तेनात किया गया है जो आपराधिक घुसपैठिए हिमाचल प्रदेश को आसानी से निकल भागने सुगम मार्ग है इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाने की बहुत जरूर है !
बैठक के दूसरे सत्र में क्षेत्र में बेसहारा गोवंश जो सड़कों में घूम रहे है से संबंधित यह चर्चा हुई की इनमें से अधिकतर गोवंश वह है जो कि लोगों द्वारा पाला गया है जिसे कुछ लोग दूध निकालने के बाद बाजारों एवं नेशनल हाईवे पर छोड़ देते हैं और इससे कई बार एक्सीडेंट हो चुके हैं विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नगर परिषद एवं प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ़ जो लोग गाय तो रखते हैं मगर दूध निकालने के बाद बेसहारा सड़कों पर छोड़ देते हैं सख्त से सख्त सजा एवं दंडित किया जाए ! बैठक में जिला एवं प्रखण्ड में अन्य होने वाले कार्यक्रमों की योजनाएं बनाई गई ! बैठक में मुख्य रुप से विश्व हिन्दू परिषद सोलन विभाग के विभाग मंत्री दीपक भण्डारी, जिला सिरमौर सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, प्रतीक गुप्ता जिला सह कार्यालय आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया एवं समस्त विषयों पर चर्चा की |