अरनी विश्वविद्यालय में गिर कर अपाहिज हुए छात्र मामले की निजी शिक्षण संस्थान रैगुलटरी कमीशन ने जांच शुरू की 

(अनिलछांगू) कांगडा के अन्तर्गत अरनी युनीवसर्टी इंदौरा  में पिछले दिनों मटकी तोड प्रतियोगिता में गिर कर अपाहिज हुए छात्र साहिल ठाकुर के मामले में आज हिप्र प्राईवेट विश्वविद्यालय रैगुलटरी कमीशन शिमला  ने जांच शुरू कर दी है आज रैगुलटरी कमीशन के एक अधिकारी डा एसपी कटवाल विश्वविद्यालय पंहुचे तथा उन्हेंने घटनास्थल का दौरा किया तथा घटना के बारे विश्वविद्यालय प्रशासन से पूछताछ की और वाइ्रस चांसलर के ब्यान कलमवद्व किए इसके साथ  घटना से जुडे तथ्य भी जुटाए रैगुलटरी कमीशन की जांच पडताल में विश्वविद्यालय में कई खामियां पाई गई

छात्रों को मैडिकल सहायता के लिए विश्वविद्यालय में कोई भी चिकित्सक नियुक्त नहीं पाया गया तथा विश्वविद्यालय में सैफटी पैरामीटर में भी कमी पाई गई बता दें  पीडित छात्र के पिता निर्मल पठानिया ने करीब 15 दिन पूर्व हिप्र निजी शिक्षण संस्थान रैगुलटरी कमीशन शिमला को युर्नीवसटी के खिलाफ शिकायत पत्र भेजा था जिसमें उन्हेंने  27 फरवरी को अरनी युनीवर्स्टी में कालेज प्रशासन द्वारा शिक्षण संस्थानों में ऐसी खतरनाक खेलों पर प्रतिबंध के बावजूद एक मटकी तोड प्रतियोगता को आयोजन किया गया जिसमें कालेज प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कोई भी प्रबंध नहीं किए और उनके बेटे को जबरदस्ती 25 फुट उची मटकी तोडने के लिए चढाया इस दौरान उनका बेटा गिर गया उसकी रीढ की हडडी टूट गई उन्हेंने कहा कि यह घटना कालेज प्रशासन की लापरवाही से हुई है जिसपर रैगुलटरी कमीशन ने आज युनीवर्स्टी में आकर मामले की जांच की है इससे पूर्व रैगुलटरी कमीशन के अधिकारी एसपी कटवाल ने पीडित छात्र साहिल ठाकुर के घर जाकर

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!