( जसवीर सिंह हंस ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए सरकारी, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र का आपसी सहयोग एवं समन्वय आवश्यक है। डॉ. सैजल आज सोलन जिले के परवाणू में एक निजी व्यापारिक प्रतिष्ठान के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. सैजल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी प्रदेश में किसी भी क्षेत्र में राज्य सरकार के प्रयास निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्र के सहयोग एवं जन सहभागिता से ही पूर्ण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पहले ही बजट में नवीन योजनाओं के साथ-साथ उद्योग क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। प्रदेश सरकार का यह प्रथम बजट उद्योग क्षेत्र की मजबूती एवं हिमाचली युवाओं के हित संरक्षण में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि स्थानीय संसाधनों पर आधारित उद्योगों को वर्तमान प्रदेश सरकार बढ़ावा देगी। इससे प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कच्चे माल पर आधारित उद्योग स्थापित होंगे एवं रोजगार एवं स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
डॉ. सैजल ने इस अवसर पर जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न समस्याओं का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाया जाए।इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर, भाजपा कसौली मंडल के अध्यक्ष दौलत ठाकुर, तहसीलदार कसौली कपिल तोमर, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, सार्थक तनेजा, कृष्णा मंडयाल, किरण शर्मा, शंकर दास, पार्षद अनुपमा गुप्ता एवं निशा शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।