(विजय ठाकुर) हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नूरपुर में एक निजी शिक्षण संस्थान के भवन पर कब्जे को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए हैं। जबकि कब्जे की इस लड़ाई में संस्थान में पढऩे वाले बच्चों के भविष्य पर तलवार लटक गई है। इस सबके चलते सोमवार को पुलिस पहरे में कक्षाएं लगी थीं, लेकिन आज एक गुट ने दूसरे शिक्षण संस्थान के शिक्षार्थियों को परिसर में घुसने नहीं दिया।
नूरपुर के राजा का बाग यहां एक ही भवन में दो-दो शिक्षण संस्थान चल रहे हैं। लेकिन दोनों संस्थानों के मालिकों में अब भवन पर कब्जे की लड़ाई शुरू हो गई है। इस मामले में शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई है। एक ही भवन में दो शिक्षण संस्थानों को अनुमति देना कई अनियमितताओं के कारण ही हुआ प्रतीत हो रहा है। इस कारण अब दो गुटों में तनाव पैदा हो गया है।
जानकारी के अनुसार कागडां के राजा का बाग में एक आलीशान भवन में लम्बे समय से हिमाचल सरकार से संबद्ध (पंजीकृत) बीएड कॉलेज चल रहा है। इसी भवन में प्रदेश शिक्षा विभाग से पंजीकृत स्कूल चल रहा है बीएड कॉलेज के मालिक सूरजकांत व स्कूल के मालिक विकास चिब के बीच भवन की खरीद को लेकर लिखित समझौता हुआ था। शर्तों के तहत सूरजकांत ने अपना यह भवन विकास चिब को जनवरी 2016 में एक करोड़ 68 लाख में बेचने का एग्रीमेंट किया था। विकास चिब ने सूरजकांत को करीब 12 लाख रुपये बतौर एडवांस दे दिए व दो लाख मासिक किस्त। बाकी रकम अदा करने के बाद भवन को विकास चिब के नाम करने की शर्त रखी गई थी। मगर आज करीब एक साल चार माह बीत जाने बाद भी न तो भवन विकास चिब के नाम हो सका और न ही शर्तों के अनुसार विकास ने अगली कोई किस्त जारी की थी। इस कारण अब दोनों गुटों में भवन के कब्जे को लेकर महौल तनावपूर्ण बन गया है।
भवन को लेकर बीएड कॉलेज की एमडी रीता देवी जिलाधीश कांगड़ा से मिली हैं। अपने ज्ञापन में रीता देवी ने कहा है कि स्कूल प्रबंधन उसे अपने ही भवन में घुसने नहीं दे रहा। न ही समझौते के अनुसार बकाया राशि दी जा रही है और न ही शर्तों के अनुसार भवन को खाली किया जा रहा है। उल्टा बीएड कॉलेज के प्रशिक्षार्थियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है । जिलाधीश कांगडा सीपी वर्मा ने इस मामले की जांच उपमंडल अधिकारी नूरपुर को सौंपी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन मामले की गम्भीरता से जांच करे ।
उप-मण्डल अधिकारी नूरपुर आबिद हुसैन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दो मालिकों में भवन की खरीद को लेकर विवाद हुआ है। इस मामले में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा।
डीएसपी नूरपुर नवदीप ठाकुर का कहना है कि भवन को लेकर हुए विवाद में अगर किसी भी पार्टी की ओर से बच्चों को तंग किया जाता है या बच्चों कीतरफ से कोई शिकायत आती है तो विभाग दोनों पार्टियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेगा। इसके लिए पुलिस चौकी कंडवाल के प्रभारी को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इस पर जिला कांगड़ा के उच्चशिक्षा उप-निदेशक दीपक कन्यात का कहना है कि एक भवन में दो शिक्षण संस्थान नहीं चल सकते। यह शिक्षा विभाग के नियमों के खिलाफ है। इस मामले की जांच की जाएगी
वहीं, बीएड कॉलेज एवं भवन के मालिक सूरजकांत ने इस सारे प्रकरण की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा दी है। सूरजकांत ने बताया कि एसपी कांगड़ा ने उन्हे अब आश्वासन दिया है कि इस मामले पर पुलिस जल्द ही कार्रवाई कर रही है।
एसपी कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। थाना नूरपुर के एसएचओ को मामला भेज दिया गया है। इस मामले पर जल्द जांच की जाएगी ।