शिमला के आयुष ने UPSC परीक्षा में तीसरी कोशिश में हासिल की 7वीं रैंक

देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) में हिमाचल के लाल ने कमाल कर दिया है. प्रदेश की राजधानी शिमला के रहने वाले आयुष सिन्हां ने 7वीं रैंक हासिल की है. आयुष सिन्हा ने तीसरे प्रयास में सफलता के झंडे गाढ़े हैं. आयुष ने अपनी बेमिसाल सफलता का श्रेय माता-पिता परिजन और दोस्तों को दिया है.

शिमला का रहने वाला आयुष सिन्हा 2015 में पहली बार भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में शामिल हुए थे. पहली ही बार साक्षात्कार तक पहुंचे. साल 2016 में दूसरी बार परीक्षा दी और 100वां रैंक हासिल किया.इस बार 2017 की यूपीएससी परीक्षा में आयूष ने 7वां स्थान हासिल कर परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया है. आयुष की सफलता पर पूरे परिवार को नाज है

You may also likePosts

शिमला के एडवर्ड स्कूल से पासआउट

 आयुष ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा शिमला में ही पूरी की है. शिमला के एडवर्ड और दिल्ली के आरके पुरम से स्कूलिंग की है. बिट्स गोवा से केमिकल इंजीनियरिंग और एमएससी बायोलॉकिल साइंसेज में की है. आयुष, सेवानिवृत आईएफएस अधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा के बेटे हैं, जिनकी 4 माह पहले सड़क हादसे में मौत हो गई, आयूष की मां अलका सिन्हा शिमला के जाने-माने सैंट बिड्स कॉलेज में अर्थशास्त्र की प्रवक्ता हैं.

पिता की कमी हुई महसूस
आयुष सिन्हा ने खुशी के इस मौके पर अपने पिता प्रदीप सिन्हा का कमी महसूस किया और कहा कि वह हमेशा मेरे साथ हैं और रहेंगे. मां अलका सिन्हा की खों से आंसू छलक पड़े और बोला कि की बेटे की मेहनत और पिता की विश्वास पर उन्हें पूरा भरोसा था और आज आयुष ने पिता का सपना पूरा कर दिया.

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!