देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) में हिमाचल के लाल ने कमाल कर दिया है. प्रदेश की राजधानी शिमला के रहने वाले आयुष सिन्हां ने 7वीं रैंक हासिल की है. आयुष सिन्हा ने तीसरे प्रयास में सफलता के झंडे गाढ़े हैं. आयुष ने अपनी बेमिसाल सफलता का श्रेय माता-पिता परिजन और दोस्तों को दिया है.
शिमला का रहने वाला आयुष सिन्हा 2015 में पहली बार भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में शामिल हुए थे. पहली ही बार साक्षात्कार तक पहुंचे. साल 2016 में दूसरी बार परीक्षा दी और 100वां रैंक हासिल किया.इस बार 2017 की यूपीएससी परीक्षा में आयूष ने 7वां स्थान हासिल कर परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया है. आयुष की सफलता पर पूरे परिवार को नाज है
शिमला के एडवर्ड स्कूल से पासआउट
पिता की कमी हुई महसूस
आयुष सिन्हा ने खुशी के इस मौके पर अपने पिता प्रदीप सिन्हा का कमी महसूस किया और कहा कि वह हमेशा मेरे साथ हैं और रहेंगे. मां अलका सिन्हा की खों से आंसू छलक पड़े और बोला कि की बेटे की मेहनत और पिता की विश्वास पर उन्हें पूरा भरोसा था और आज आयुष ने पिता का सपना पूरा कर दिया.