आयुष्मान भारत विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना- जगत प्रकाश नड्डा।

 

( जसवीर सिंह हंस ) आयुष्मान भारत विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना है जिसके अन्तर्गत देश के 10 करोड़ परिवारों के 50 से 55 करोड़ तक लोंगों को पांच लाख रूपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना का लाभ प्राप्त होगा । यह जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री जगत प्रकाश नड्डा ने बिलासपुर की दियोली पंचायत में ग्राम स्वाराज अभियान के अन्तर्गत आयोजित आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर आयुष्मान लाभार्थियों की शिनाख्त दिवस के आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दी।

You may also likePosts

उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग देश के लोगों के स्वास्थ्य बदलने का कार्य करने वाला है। देश के डेढ़ लाख सबसैंटरों को वर्ष  2020 तक निरोगी सैटरों के रूप मे परिवर्तित किया जा रहा है जबकि इस वर्ष 18 हजार सबसैटरों को निरोगी सैटरों में बदलने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इन निरोगी सैटरों के क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक 30 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक की अनिवार्य रूप से हर प्रकार की शारीरिक स्वास्थ्य जंाच की जाएगी और भविष्य में होनी वाली गम्भीर बीमारियों के प्रति समय पर सचेत करके उन्हें उनका इलाज करवाने की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार के और अधिक अवसर सुलभ होगें।

उन्होंनें कहा कि देश का कोई भी बच्चा टीकाकरण की सुविधा से वचिंत न रह जाए इसे सुनिश्चित बनाया जा रहा है। विगत वर्षो के प्रयासो का प्रतिफल है कि टिकाकरण में 60 प्रतिशत तक की वृद्धि प्राप्त कर ली है और इसे 90 प्रतिशत तक पहुचानें के प्रयास जारी है। घूमन्तु परिवारों के बच्चों की टीकाकरण को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

उन्होंनें कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो इसके लिए भारत सरकार ने खाद्य पदार्थो में प्रयुक्त किये जाने वाले हानिकारक रासायन (ओक्सीटोसियम) के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया है ताकि इससे होने वाली कैंसर इत्यादि गम्भीर बीमारियों से बचा जा सके।

उन्होंनें 14 अप्रैल से 5 मई तक आयोजित किये जा रहे ग्राम स्वाराज अभियान के संदर्भ में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं व कार्यक्रम पात्र लाभार्थियों तक पहुचे इसके लिए व्यापक स्तर पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे योजनाओं का लाभ उठा सके।

इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश के सिचाई एवं जन स्वास्थ्य बागवानी एवं सैनिक कल्याण मन्त्री महेन्द्र सिहं ठाकुर ने अपने सम्वोधन मे जानकारी देते हुए बताया कि 65 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित की जा रही कोलडैम उठाऊ पेयजल योजना का शुभारभ्ंा मई माह में किया जाएगा। उन्होंनंे कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के सयुक्त प्रयासोें से प्रदेश निरन्तर विकास के ओर आग्रसर हो रहा है। उन्होंनंे कहा कि बिलासपुर मे निर्मित होने वाले एम्स की चारदिवारी के कार्य का टैंडर हो चुका है और जल्दी ही इसका कार्य आरम्भ हो जाएगा।

कार्यक्रम में आरम्भ में स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर ने अपने स्वागत सम्बोधन में ग्राम स्वाराज अभियान तथा आयुष्मान भारत दिवस के विषय में विस्तृत रूप जानकारी देतेे हुए बताया कि केन्द्र सरकार की सभी जन कल्याण कारी योजनाओं को प्रदेश सरकार धरातल पर उतार कर हर वर्ग को लाभान्वित कर रही है। उन्होनें विभिन्न योजनाओे का व्यौरा देते हुए कहा कि सांसद आदर्श गांव दियोली में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य सभी  सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है जिसका प्रतिफल है कि यह गांव आदर्श गांव के रूप मे उभर कर सामने आ रहा है। इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपूर विवेक भाटिया ने ग्राम स्वाराज अभियान की विस्तृत रिपोर्ट पढ़ी जबकि स्थानीय प्रधान प्यारे लाल ने आए हुए अथितियों का धन्यावाद किया।

इससे पूर्व प्रातः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री जगत प्रकाश नडडा ने ग्राम पचायत समोह के गांव विजयपुर सुगाल़ा में 15 लाख रूपये से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकापर्ण करने के पश्चात जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की पेय जल की समस्या के निवारण के लिए ढींगू विजयपुर उठाऊ पेयजल योजना के लिए लगभग एक करोड़ रूपये का प्राकलन तैयार कर लिया गया है तथा आवश्यक स्थलोें पर हैंडपम्पों को भी स्थापित करवाया जाएगा।
इसके पश्चात उन्होंनें एन0एच0 21 से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घाघस के लिए 18 लाख से निर्मित सम्पर्क मार्ग का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर झण्डूत्ता के विधान सभा के विधायक जे0 आर0 कटवाल, घूमारवीं के विधायक राजेन्द्र गर्ग, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश गौतम, मण्डलाध्यक्ष झण्डुत्ता सुभाष मिन्हास, मण्डलाध्यक्ष सदर कुलदीप ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लो, प्रधान ग्राम पचायत समोह अनिल कुमार के अतिरिक्त विभिन्न पंचायती राज सस्थाओं के सदस्य व पदाधिकारी तथा पार्टी कार्यकर्ता के अलावा अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय कुमार, उपमण्डलाधिकारी सदर प्रियंका वर्मा, झण्डुत्ता नवीन शर्मा, घुमारवीं शशी पाल शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकरी व कर्मचारियों के अतिरिक्त भारी मात्रा में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री जगत प्रकाश नड्डा, महेन्द्र सिंह ठाकुर को शाॅल और टोपी तथा समृति चिन्ह भेंट कर समानित किया।बरमाना ट्रक युनियन द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री जगत प्रकाश नड्डा, महेन्द्र सिंह ठाकुर को शाॅल और टोपी भेंट कर समानित किया जबकि स्थानीय पंचायत द्वारा मुख्यातिथि व अन्य आतिथियों को सम्मानित किया जिला महामन्त्री राकेश कुमार के साथ युवा मोर्चा द्वारा मुख्यातिथि का तलवार तथा घाघस देव जी छिंज व मेला समिति द्वारा गदा भेंट करके सम्मानित किया गया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!