जिला सिरमौर के पिछड़े व दुर्गम विधानसभा क्षेत्र कहे जाने वाले शिलाई व श्रीरेणुकाजी क्षेत्रों में बाल विवाह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जिसमें बाल विवाह के बाद नाबालिक गर्भवती हो गई है। जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनील दत्त शर्मा ने पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर को लिखे पत्र में बताया कि नाबालिक युवती गर्भवती हुई है। नाबालिक युवती 17 वर्ष की है। जिस पर यह मामला जिला बाल सुरक्षा अधिकारी कार्यालय को आगामी कार्रवाई करने के लिए भेजा गया है।
नाबालिक की जन्म तिथि के बारे में मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड से भी छानबीन की गई। जिसमें पाया गया कि गर्भवती नाबालिक युवती के बालिक होने में अभी कुछ महीनों का समय है। नाबालिग बाल विवाह के बाद गर्भवती हुई है। जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी के शिकायत पत्र पर तेजिंद्र सिंह के खिलाफ पोस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर ने महिला पुलिस थाना की एसएचओ ममता कुमारी को सौंपी है। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।