वन, परिवहन युवा एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बददी में पत्रकारिता के पिटाई मामले में कड़ा संज्ञान लिया है। कुल्लू में पत्रकारों का सवाल का जवाब देते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि यह घटना निंदनीय है और पत्रकार स्वतंत्र रूप से अपना कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार कतई सहन नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और सीएम जयराम ठाकुर से बात करके द्वंद्धित क्षेत्र के एसएचओ को तुरंत हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पत्रकारों के उत्थान के लिए कृत संकल्प है और पत्रकारों के लिए कई योजनाएं भी तैयार की गई हैं। उन्होंने बददी मामले की कड़े शब्दों में निंदा की कि एक एसएचओ द्वारा पत्रकार को पहले थाने में बुलवाया और फिर गुंडों से पत्रकार की पिटवाई करवाई।
उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में यह बात नहीं थी लेकिन कुल्लू में जब नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन, प्रेस क्लब कुल्लू व तमाम पत्रकारों ने यह जानकारी दी है। गौर रहे कि पिछले कल बददी में एसएचओ द्वारा एक पत्रकार को थाने में बुलवाया गया और वहां पर कुछ कथित गुंडों से पत्रकार की पिटवाई करवाई गई। जिसमें पत्रकार लहू लुहान हुआ है।
इस मामले को लेकर नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन सहित प्रदेश के सभी पत्रकार संगठनों ने सरकार से एसएचओ को हटाने की मांग उठाई थी और निष्पक्ष जांच की मांग की थी। गोविंद सिंह ठाकुर ने भरोसा दिया है कि इसकी निष्पक्ष जांच होगी और एसएचओ को हटाया जाएगा। नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन व तमाम संगठनों ने प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत किया है और मांग की है कि शीघ्र एसएचओ को हटाया जाए और निष्पक्ष जांच की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो।