(धनेश गौतम )मणिकर्ण घाटी के रशोल नाला में भारी बाढ़ आने से तबाही मची है। रात दो बजे रशोल की पहाड़ी पर बादल फटने से रशोल नाला में भारी बाढ़ आई और नाले के नजदीक 9 घराट इस बाढ़ में बह गए। वहीं दो मकान भी बाढ़ की भेंट चढ़ गए। इसके अलावा बाढ़ का मलबा स्कूल भवन में भी जा घुसा और स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हुआ। पूर्व बीडीसी सदस्य ओम शंकर ने बताया कि इन मकानों में रह रहे लोगों ने रात को भाग कर जान बचाई और पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल मचा।
लोग भय के कारण रात भर सो नहीं सके। गौर रहे कि इससे पहले घाटी के कटागला गांव में बादल फटने से तबाही मच चुकी है और छलाल गांव में भी भारी नुकसान हो चुका है। अब साथ लगते रशोल नाला में बाढ़ आने से तबाही मच गई है। घटना स्थल से ओम शंकर ने बताया कि यहां भारी नुकसान हुआ है और लोगों के पुश्तेनी घराट बह गए हैं इसके अलावा दो मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। उधर भारी बारिश व बाढ़ आने के कारण पार्वती नदी में उफान आया है जिस कारण निचले क्षेत्रों में भी भय का माहौल है।