(शशि राणा) हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के परागपुर ब्लॉक की कुड़ना पंचायत और इसके आसपास के गांवों में बाघ का आतंक कई दिनों से बना हुआ है। कुड़ना गाँव के निवासी प्रकाश चन्द उर्फ़ छपन(38) पर बाघ ने उस समय जानलेवा हमला कर के लहूलुहान कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रकाश सुबह लगभग नौ बजे घर के पास ही था।
बाघ ने किसान पर कई वार किए। इससे उसके शरीर पर गहरे घाव आये हैं। चीख पुकार सुनकर जब घर ओर्बगाँव वाले दौड़े आये तो उनके शोर मचाने पर बाघ वहां से जंगल की तरफ भाग गया। जख्मी हालत में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया । उसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। पिछले कई दिनों से लगातार बाघ का आतंक इस क्षेत्र में बना हुआ है।
लगभग एक महीने से क्षेत्र के अंदर बाघ दिन में भी घूमता दिखाई दे रहा है। बाघ लगातार मवेशियों हमला कर रहा है। पिछले एक महीने में बाघ आधा दर्जन कुतों को मार चुका है। इसके बावजूद वन विभाग द्वारा बाघ को पकडऩे के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। विभाग की लापरवाही से कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि यथाशीघ्र बाघ को पकड़ा जाये ताकि लोग बिना डर के जीवन व्यतीत कर सकें।